पटना : डीएम पटना ने 125 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के महत्त्वपूर्ण योगदान एवं कर्त्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए डीएम ने जिला के समन्वित एवं सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध होने की आवश्यकता पर बल दिया. कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव और बिहार विधानसभा चुनाव 2020, बिहार विधान परिषद चुनाव 2020, छठ महापर्व 2020 का सफल, सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
![डीएम ने किया अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-dm-on-samman-pic-bh10018_19122020183044_1912f_1608382844_798.jpg)
दरअसल, अधिकारियों एवं कर्मियों ने बिना रुके एवं बिना थके दिन-रात एक कर आपदा संकट एवं निर्वाचन कार्य में लगन एवं मेहनत से किया कार्य किया है. उन तमाम व्यक्तियों के अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : उन्नयन बिहार लाइव कर रहा छात्रों की राह आसान, सोशल मीडिया पर मिलेगा 40 गुरुओं से ज्ञान
समीक्षा बैठक के दौरान किया गया सम्मानित
पटना डीएम कुमार रवि ने विधि व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की समीक्षा कर हिंदी भवन सभागार में एसडीओ, बीडीओ,सीओ, सीडीपीओ सहित कई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला हफजाई की.
![पटना डीएम ने की सराहना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-dm-on-samman-pic-bh10018_19122020183044_1912f_1608382844_511.jpg)
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु पूरी तत्परता, लगन एवं मेहनत के साथ कार्य किया. ये अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने सभी अधिकारी को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने तथा लोगों को एहतियाती सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने दिन रात एक कर आपदा संकट एवं निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक संचालन में अपना अमूल्य योगदान दिया है. इससे पटना जिला में चुनाव कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हुए.