ETV Bharat / state

खबर का असर: बाढ़ प्रभावितों के लौटेंगे 'अच्छे दिन', DM ने सामुदायिक किचन बनाने का दिया निर्देश - Kolhachak Mahadalit Tola

धनरूआ के कोल्हाचक महादलित टोले ( Kolhachak Mahadalit Tola ) की बाढ़ से भयावह स्थिति और बाढ़ पीड़ितों के दर्द को ईटीवी भारत ने प्रथमिकता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन उपलब्ध कराने की पहल की. पढ़ें पूरी खबर...

flood
flood
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 3:09 PM IST

पटना: ईटीवी भारत की खबर का फिर असर हुआ है. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ( District Administration ) हरकत में आया है. धनरूआ प्रखंड ( Dhanrua Block ) के कोल्हाचक महादलित टोले में बाढ़ ( Flood In Patna ) से लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे. वहीं, 50 से अधिक परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं. लेकिन इनके सामने अब पेट पालने की समस्या हो गई थी. ऐसे में जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन (Community Kitchen) और ऊंचे स्थान पर रहने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये हैं.

यह भी पढ़ें - धनरूआ में जलप्रलय: 6 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

धनरूआ के 19 पंचायतों में से 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. धनरूआ के दरधा नदी, कररूआ नदी के किनारे बसे गांव (Flood Area In Patna) के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. सबसे ज्यादा कोल्हाचक महादलित टोले ( Kolhachak Mahadalit Tola ) की स्थिति भयावह है. कोल्हाचक में लगातार मकान गिर रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल है. यहां से 50 से अधिक परिवार पलायन कर चुके हैं.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि धनरूआ प्रखंड में अब तक सैकड़ों गांव में पानी आ चुका है. जिसक कारण हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो चुकी है. वहीं, तकरीबन 10 पंचायतों में सबसे ज्यादा जल प्रलय की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, अब तक दर्जनों तकबंध टुट चुके हैं, कई सड़कें बाढ़ के पानी की चपेट में आ गईं हैं. जिसके कारण आवागमन पूरी से प्रभावित हो चुकी है. फिलहाल, सिंचाई विभाग की ओर से टूटे हुए तटबंध की मरम्मती युद्वस्तर पर की जा रही है.

अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि धनरूआ के 19 पंचायत में से 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. टूटे हुए तटबंध की लगातार मरम्मत युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. नदी के किनारे पर बसे सभी गांव को रेड अलर्ट घोषित करते हुए उन्हें ऊंचे जगह पर लोगों को व्यवस्था किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोल्हाचक महादलित टोले में 50 परिवारों को ऊंचे स्थान पर रहने के लिए व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन बनाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर अंचलाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.

बात दें कि धनरूआ के दरधा नदी के किनारे बसे कोल्हाचक महादलित टोले में 50 परिवार बाढ़ से परेशान थे. पिछले 3 दिनों से किसी घर में चूल्हा नहीं जल पाया था. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने उन बाढ़ पीड़ितों के दर्द को खबरों के माध्यम से साझा करने की कोशिश की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने खबर को संज्ञान लेते हुए कोल्हाचक मुसहरी टोला में 50 परिवारों को ऊंचे स्थान पर रहने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही सामुदायिक किचन बनाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें - VIDEO: 'घर पानी में समा गया, 2 दिन से खाना नहीं बना...' सुनिए बाढ़ पीड़ितों का दर्द

पटना: ईटीवी भारत की खबर का फिर असर हुआ है. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ( District Administration ) हरकत में आया है. धनरूआ प्रखंड ( Dhanrua Block ) के कोल्हाचक महादलित टोले में बाढ़ ( Flood In Patna ) से लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे. वहीं, 50 से अधिक परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं. लेकिन इनके सामने अब पेट पालने की समस्या हो गई थी. ऐसे में जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन (Community Kitchen) और ऊंचे स्थान पर रहने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये हैं.

यह भी पढ़ें - धनरूआ में जलप्रलय: 6 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

धनरूआ के 19 पंचायतों में से 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. धनरूआ के दरधा नदी, कररूआ नदी के किनारे बसे गांव (Flood Area In Patna) के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. सबसे ज्यादा कोल्हाचक महादलित टोले ( Kolhachak Mahadalit Tola ) की स्थिति भयावह है. कोल्हाचक में लगातार मकान गिर रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल है. यहां से 50 से अधिक परिवार पलायन कर चुके हैं.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि धनरूआ प्रखंड में अब तक सैकड़ों गांव में पानी आ चुका है. जिसक कारण हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो चुकी है. वहीं, तकरीबन 10 पंचायतों में सबसे ज्यादा जल प्रलय की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, अब तक दर्जनों तकबंध टुट चुके हैं, कई सड़कें बाढ़ के पानी की चपेट में आ गईं हैं. जिसके कारण आवागमन पूरी से प्रभावित हो चुकी है. फिलहाल, सिंचाई विभाग की ओर से टूटे हुए तटबंध की मरम्मती युद्वस्तर पर की जा रही है.

अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि धनरूआ के 19 पंचायत में से 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. टूटे हुए तटबंध की लगातार मरम्मत युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. नदी के किनारे पर बसे सभी गांव को रेड अलर्ट घोषित करते हुए उन्हें ऊंचे जगह पर लोगों को व्यवस्था किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कोल्हाचक महादलित टोले में 50 परिवारों को ऊंचे स्थान पर रहने के लिए व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए जिलाधिकारी ने सामुदायिक किचन बनाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर अंचलाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.

बात दें कि धनरूआ के दरधा नदी के किनारे बसे कोल्हाचक महादलित टोले में 50 परिवार बाढ़ से परेशान थे. पिछले 3 दिनों से किसी घर में चूल्हा नहीं जल पाया था. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने उन बाढ़ पीड़ितों के दर्द को खबरों के माध्यम से साझा करने की कोशिश की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने खबर को संज्ञान लेते हुए कोल्हाचक मुसहरी टोला में 50 परिवारों को ऊंचे स्थान पर रहने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही सामुदायिक किचन बनाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें - VIDEO: 'घर पानी में समा गया, 2 दिन से खाना नहीं बना...' सुनिए बाढ़ पीड़ितों का दर्द

Last Updated : Aug 3, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.