पटना: जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष को सक्रिय एवं तत्पर रखने और सुचारू रूप संचालन हेतु सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया. ये निर्देश कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की सहूलियत को लेकर दिया गया, ताकि उन्हें कोई कठिनाई ना हो.
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नियंत्रण कक्ष की स्थिति एवं कर्मियों के आवंटित कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान को गति प्रदान करने हेतु विशेष टीम का गठन करने और कार्य योजना बनाकर दायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया.
पढ़ें : शपथ के 56 दिन बाद 'दोस्त और दुश्मन' में उलझे 'दबाव' वाले मुख्यमंत्री
गौरतलब हो कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 के रूप में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कार्य करती है. इसका दूरभाष नंबर- 0612-2219234/ 2219810/2219209 है. जिलाधिकारी ने इसे विस्तारित करते हुए दो हंटिंग लाइन की भी सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया.
किया पुराने समाहरणालय का भ्रमण
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल तथा कार्यालय कार्य हेतु कई अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ पुराना समाहरणालय का भ्रमण कर, भवनों की स्थिति का जायजा लिया.