ETV Bharat / state

16 जुलाई से 18 जुलाई तक IES/ISS की दो पालियों में होगी परीक्षा, बरती जाएगी ये खास सतर्कता

16 से 18 जुलाई तक होने वाली भारतीय आर्थिक सेवा (IES) या भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) की परीक्षा को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए डीएम, एसएसपी, एडीएम विधि व्यवस्था को कई दिशा निर्देश दिए गए.

upsc exam in patna
upsc exam in patna
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:33 PM IST

पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Services) या भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Services) परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षा 16 से 18 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2 से 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा ली जाएगी. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर बैठक की गई.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने NEET परीक्षा में OBC के लिए आरक्षण का उठाया मुद्दा, पूछा- मोदी जी OBC से घृणा क्यों?

बैठक के दौरान डीएम, एसएसपी, एडीएम विधि व्यवस्था सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 जुलाई से 18 जुलाई तक इंडियन इकोनामिक सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

डीएम और एसएसपी द्वारा सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय पहुंचने एवं अपने अपने दायित्व का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रों पर सतत और प्रभावी निगरानी बनाए रखने, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्त निर्देश दिया गया है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं नियंत्रण और कोरोनावायरस से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सड़क मार्ग पर कहीं जाम की समस्या उत्पन्न ना हो और आम लोगों को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ या अन्य संवाद उपकरण ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा.

कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर को देखते हुए केंद्र पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही केंद्र पर सभी कर्मी और परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पटना: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Services) या भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Services) परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षा 16 से 18 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2 से 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा ली जाएगी. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर बैठक की गई.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने NEET परीक्षा में OBC के लिए आरक्षण का उठाया मुद्दा, पूछा- मोदी जी OBC से घृणा क्यों?

बैठक के दौरान डीएम, एसएसपी, एडीएम विधि व्यवस्था सहित अन्य उच्चाधिकारियों को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए. संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 जुलाई से 18 जुलाई तक इंडियन इकोनामिक सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

डीएम और एसएसपी द्वारा सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय पहुंचने एवं अपने अपने दायित्व का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रों पर सतत और प्रभावी निगरानी बनाए रखने, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्त निर्देश दिया गया है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं नियंत्रण और कोरोनावायरस से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सड़क मार्ग पर कहीं जाम की समस्या उत्पन्न ना हो और आम लोगों को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ या अन्य संवाद उपकरण ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा.

कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर को देखते हुए केंद्र पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही केंद्र पर सभी कर्मी और परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.