ETV Bharat / state

PDS दुकानदारों को नहीं मिला 2 माह का अनाज, 20 हजार कार्डधारी राशन से वंचित - PDS shopkeepers danapur

दानापुर दियारा के सात पंचायतों के पीडीएस दुकानों को गोदाम से राशन नहीं भेजा गया. 20 हजार कार्डधारियों को अक्टूबर और नवंबर का राशन नहीं मिला. एडीएसओ ने कहा कि गोदाम में अनाज आने के बाद पीडीएस डीलरों के दुकानों में आपूर्ति कर दी जाएगी.

a
a
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:16 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर दियारा के सात पंचायतों के पीडीएस डीलरों को एसएफसी गोदाम से दो माह से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. दियारा के 34 डीलरों को नवंबर माह का 4 हजार क्विंटल खाद्यान्न नहीं मिला है. इसके चलते दियारा के 20 हजार कार्डधारियों को अक्टूबर और नवंबर माह का राशन नहीं मिला.

एसएफसी गोदाम से दियारा के पीडीएस दुकानों में राशन का आंवटन नहीं किया गया है, जिससे दियारा के डीलरों ने कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण नहीं किया. डीलरों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक की लापरवाही के कारण पिछले जुलाई माह का खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है. जुलाई माह का भी राशन लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा सका था.

देखें रिपोर्ट

खाद्यान्न का उठाव नहीं होने से दियारा के पुराना पानापुर, हेतनपुर, कासीमचक, गंगहारा , पतलापुर , मानस व अकिलपुर पंचायतों के कार्डधारियों को राशन से वंचित रहना पड़ा. 23 नवंबर तक ही पॉश मशीन चालू था.

बढ़ा दी गई पॉश मशीन की डेट
"गोदाम में चावल नहीं रहने के कारण दियारा के डीलरों को नवंबर माह का राशन का उठाव नहीं किया गया है. पॉश मशीन की तिथि बढ़ा दी गई है. गोदाम में अनाज आने के बाद पीडीएस डीलरों के दुकानों में आपूर्ति कर दी जाएगी." - राजीव रंजन, एडीएसओ, दानापुर

"पर्व व नए ट्रांसपोर्ट के कारण समय पर पीडीएस दुकानों में अनाज की आपूर्ति नहीं की जा सकी. जल्द ही पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचा दिया जाएगा."- मो. मोनाजिर हसन, गोदाम सहायक प्रबंधक

पटना: राजधानी पटना के दानापुर दियारा के सात पंचायतों के पीडीएस डीलरों को एसएफसी गोदाम से दो माह से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा रही है. दियारा के 34 डीलरों को नवंबर माह का 4 हजार क्विंटल खाद्यान्न नहीं मिला है. इसके चलते दियारा के 20 हजार कार्डधारियों को अक्टूबर और नवंबर माह का राशन नहीं मिला.

एसएफसी गोदाम से दियारा के पीडीएस दुकानों में राशन का आंवटन नहीं किया गया है, जिससे दियारा के डीलरों ने कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण नहीं किया. डीलरों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक की लापरवाही के कारण पिछले जुलाई माह का खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है. जुलाई माह का भी राशन लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा सका था.

देखें रिपोर्ट

खाद्यान्न का उठाव नहीं होने से दियारा के पुराना पानापुर, हेतनपुर, कासीमचक, गंगहारा , पतलापुर , मानस व अकिलपुर पंचायतों के कार्डधारियों को राशन से वंचित रहना पड़ा. 23 नवंबर तक ही पॉश मशीन चालू था.

बढ़ा दी गई पॉश मशीन की डेट
"गोदाम में चावल नहीं रहने के कारण दियारा के डीलरों को नवंबर माह का राशन का उठाव नहीं किया गया है. पॉश मशीन की तिथि बढ़ा दी गई है. गोदाम में अनाज आने के बाद पीडीएस डीलरों के दुकानों में आपूर्ति कर दी जाएगी." - राजीव रंजन, एडीएसओ, दानापुर

"पर्व व नए ट्रांसपोर्ट के कारण समय पर पीडीएस दुकानों में अनाज की आपूर्ति नहीं की जा सकी. जल्द ही पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचा दिया जाएगा."- मो. मोनाजिर हसन, गोदाम सहायक प्रबंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.