पटनाः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार नए लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. नौबतपुर प्रखंड में एक साथ कोरोना के 12 मामले आए हैं. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई.
12 लोगों में कोरोना की पुष्टि
नए मामले में 8 लोग होम क्वारंटीन थे. जबकी अन्य 4 प्रखंड स्तर पर बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. इनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इनका नमूना लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में इन लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई.
पुराने 5 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रीना कुमारी ने बताया कि कुल 47 लोगों का नमूना जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये लोग गुजरात और छत्तीसगढ़ से लौटे थे. सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो चुके हैं.