पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, पटना सिटी उपकार को महिला कैदियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां, 5 महिला कैदी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं. सभी कैदियों को मास्क और सेनेटाइजर दिया गया है. जबकि नगर निगम और फायर ब्रिगेड की तरफ से पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है.
पटनासिटी उपकार को महिला कैदियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए 31 पुरुष कैदियों को हिलसा उपकारा में शिफ्ट किया गया है. उपकारा के उपाधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार तादाद बढ़ रही है. इसे देखते हुए 31 पुरुष कैदियों को हिलसा उपकारा भेजा गया है. फिलहाल यहां 5 महिला कैदी सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही हैं.
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाए
बता दें कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जेल प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. पुरुष कैदियों को हिलसा उपकारा में शिफ्ट करते हुए महिला कैदियों की लगातार स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, प्रतिदिन स्वास्थ कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग कर महिला कैदियों पर नजर रख रहे हैं.