पटना: बिहार में अनलॉक- 5 के तहत सिनेमाघरों को (Cinema Halls In Patna) खोलने की अनुमति मिल गई है. 13 अगस्त यानी शुक्रवार से राजधानी पटना के करीब सिनेमाघरों में रौनक लौट आई है. सुबह से ही दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म देखने को लेकर सिनेमा हॉल की टिकट खिड़की पर खड़े दिखाई दिये. बता दें कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सिनेमाघरों में कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guidelines) का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें : पटना में बड़े पर्दे पर नये बदलाव, कोरोना काल में बदल गए 'हॉल'
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने गांधी मैदान स्थित रिजेंट सिनेमा हॉल का जायजा लिया. इस दौरान सिनेमा के मालिक ईशान सिन्हा ने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज फिर से हमें दर्शकों को मनोरंजन करने का मौका मिल रहा है. कोविड के कारण तमाम लोग अपने-अपने घरों में कैद थे. पटनावासियों को 90 वर्षों से अपना प्यार देते आ रहे हैं. उम्मीद है कि इसी तरह से इस बार भी हमें प्यार देंगे.
'लंबे समय के बाद सिनेमा हॉल खुनने के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स काफी काफी अच्छा है. अपने बीच दर्शकों को पाकर अब काफी खुश हैं. दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है. लोग फिल्मों को देखने के लिए एडवांस बुकिंग भी कर रहे हैं.' :- ईशान सिन्हा, रिजेंट सिनेमा संचालक
ये भी पढ़ें : पाबंदी के बावजूद पटना गंगा घाट पर चहलकदमी कर रहे लोग, नहीं दिख रही मुस्तैदी
वहीं रिजेंट सिनेमा में फिल्म देखने आए दर्शकों ने बताया कि घर पर बैठे-बैठे काफी बोर हो गए थे. मूवी हॉल खुलने से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. हॉल के अंदर और बाहर भी काफी एहतियात बरते जा रहे हैं. जिससे हमें कोई परेशानी नहीं हो रही है. संक्रमण फैलने का डर भी नहीं है. बता दें कि 13 अगस्त यानी शुक्रवार से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सिनेमाघरों को बिहार सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया था. ऐसे में आज से कई सिनेमाघरों को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है.
बता दें कि 13 अगस्त यानी शुक्रवार से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सिनेमाघरों को बिहार सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया था. ऐसे में शुक्रवार से कई सिनेमाघरों को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है. दरअसल कोरोनावायरस की दूसरी लहर में 20 अप्रैल 2021 को फिर सिनेमा घर बंद कर दिए गए थे. अब सरकार के आदेश के बाद उन्हें फिर खोला जा रहा है.
बिहार सरकार ने अनलॉक- 5 में कई छूटें दी गईं हैं. 7 अगस्त से ही सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी सीटों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इसके पहले सिनेमा घर संचालकों को तैयारी का मौका नहीं दिया गया. इस दौरान कोई नई फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है. इन कारणों से राजधानी पटना के संचालकों ने 13 अगस्त से सिनेमा हॉलों खोलना का निर्णय लिया था.