ETV Bharat / state

सारण: कबड्डी प्रतियोगिता में पटना बना चैम्पियन, सहकारिता मंत्री ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार - छ्परा मे 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

छ्परा में 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों की टीम ने भाग लिया था. करीब 500 से 600 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

saran
कबड्डी प्रतियोगिता में पटना बना चैम्पियन
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:50 PM IST

सारण: छ्परा के बड़ा लौवा में तीन दिनों तक लगने वाला महाकुंभ प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. वहीं इस फाइनल मुकाबले में मेजबान छ्परा ने पटना को कड़ी टक्कर दी. खेल में काफी संघर्ष के बाद पटना की टीम बिहार कबड्डी बालक जूनियर वर्ग की चैम्पियन बनी. वहीं, सारण की टीम दूसरे नंबर पर रही.

खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कार
बता दें कि छ्परा में 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों की टीम ने भाग लिया था. करीब 500 से 600 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छ्परा के लौवा में स्थित इस मैदान में अंतिम मुकाबला छ्परा और पटना के बीच हुआ. छ्परा की टीम 27अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, विजेता पटना की टीम ने 50 अंक के साथ चैम्पियन बनी.

कबड्डी प्रतियोगिता में पटना बना चैम्पियन

मंत्री ने खेल संघ को दी बधाई
इस मैच के मुख्य अतिथी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह रहे.
मंत्री ने कहा कि खेलों में जो अनुशासन होता है वह और कहीं नहीं होता है. उन्होंने कहा कि छ्परा में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल संघ बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने इतना अच्छा आयोजन किया. पटना टीम के कप्तान अंकित सिंह ने कहा कि वे और उनकी टीम चाहती है की वे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करें. जिससे बिहार एक बार फिर से चैम्पियन बने.

सारण: छ्परा के बड़ा लौवा में तीन दिनों तक लगने वाला महाकुंभ प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. वहीं इस फाइनल मुकाबले में मेजबान छ्परा ने पटना को कड़ी टक्कर दी. खेल में काफी संघर्ष के बाद पटना की टीम बिहार कबड्डी बालक जूनियर वर्ग की चैम्पियन बनी. वहीं, सारण की टीम दूसरे नंबर पर रही.

खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कार
बता दें कि छ्परा में 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों की टीम ने भाग लिया था. करीब 500 से 600 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छ्परा के लौवा में स्थित इस मैदान में अंतिम मुकाबला छ्परा और पटना के बीच हुआ. छ्परा की टीम 27अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, विजेता पटना की टीम ने 50 अंक के साथ चैम्पियन बनी.

कबड्डी प्रतियोगिता में पटना बना चैम्पियन

मंत्री ने खेल संघ को दी बधाई
इस मैच के मुख्य अतिथी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह रहे.
मंत्री ने कहा कि खेलों में जो अनुशासन होता है वह और कहीं नहीं होता है. उन्होंने कहा कि छ्परा में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल संघ बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने इतना अच्छा आयोजन किया. पटना टीम के कप्तान अंकित सिंह ने कहा कि वे और उनकी टीम चाहती है की वे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करें. जिससे बिहार एक बार फिर से चैम्पियन बने.

Intro:पटना बना चैम्पियन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा के बड़ा लौवा मे तीन दिनो तक लगने वाला महाकुभ का आज पटना की जीत के साथ ही समापनं हो गया।वही इस फाइनल मुकाबले मे आज मेजबान छ्परा ने पटना को कड़ी टक्कर दी।और काफी संघर्ष के बाद पटना की टीम बिहार कबड्डी बालक जूनियर वर्ग की बिहार की चैम्पियन बनी।और सारण की टीम दुसरे नंबर पर रही।वही छ्परा मे 46वी जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4दिसम्बर से 6दिस्ंबर तक किया गया था।इस प्रतियोगिता मे पुरे बिहार की38जिलों की बालकों की टीम ने भाग लिया और लगभग 500से600खिलाडियों और अधिकारियो ने भाग लिया।


Body:छ्परा के लौवा मे स्थित इस मैदान मे अन्तिम मुकाबला छ्परा और पटना के बीच हुआ।और छ्परा की टीम 27अंक लेकर दुसरे स्थान पर रही वही विजेता पटना की टीम ने50अंक लेकर इस चैम्पियन का विजेता बना।वहीआज इस मैच के फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण मे बिहार सरकार के मंत्री सहकारिता मंत्री राणा रणधीर मुख्य अतिथी थे।अपने सम्बोधन मे मंत्री महोदय ने कहा की मा की भुमिका सबसे अहम होती है।कम से कम संसाधन मे मा जिस तरह से मैनेज कर लेती है।वही अनुकरणीय हैं ।मा की तुलना और कोई मुकाबला कोई कर ही नही सकता ।


Conclusion:वही मैच के बारे मे मंत्री महोदय ने कहा की खेलों मे जो अनुशासन होता है।वह और कही नही होता है । वही छ्परा मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे खेल संघ और आयोजन सभी बधाई के पात्र हौ जिन्होने इतना अच्छा आयोजन किया।वही हैदरा बाद और बिहार की घटना पर मंत्री महोदय ने कहा यह घटना काफी निंदनीय है।और इस घटना की जितनी निन्दा की जाये वह कम है । और इस कांड के दोषियों को कड़ीसे कड़ी सजा मिले।वही पटना के कप्तान अकित सिंह ने कहा की वे और उनकी टीम चाहती है की वे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करे।और बिहार चैम्पियन एक बार फिर बने। बाईट राणा रणधीर सहकारिता मंत्री बिहार बाईट अकित कुमार विजेता पटना टीम कप्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.