ETV Bharat / state

भारी बारिश से राजधानी में आम जीवन बेहाल, बेली रोड भी हुआ जलमग्न - बेली रोड

सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है.

पटना बेली रोड बारिश में डूबा
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 4:13 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार हो रही दो दिनों के बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की सबसे ऊंची सड़क बेली रोड पर भी पानी भर गया है. वहीं अशोक राजपथ पर भी जलजमाव के हालात हो गये हैं. इस जलजमाव से आम लोग परेशान हो रहे हैं. आम लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं.

भारी बारिश से जीवन बेहाल
राजधानी के बेली रोड में राजभवन के पास भी जलजमाव होने लगा है. लोग किसी तरह कहीं निकल पा रहे हैं. अगर हम देखें तो पूर्वी पटना के सैकड़ों मुहल्ले पानी से लबालब है. लेकिन सुबह से हो रही तेज बारिश से अब ऊंचे इलाकों में भी पानी भरने लगा है. वहीं नाराज लोग इसमें नगर निगम की गलती बता रहे हैं.

भारी बारिश से राजधानी में आम जीवन हुआ बेहाल

सबसे ऊंची सड़क भी डूबी
लोगों का कहना है कि सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार अब आपाकालीन बैठक कर रहे हैं.

पटना: राजधानी में लगातार हो रही दो दिनों के बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की सबसे ऊंची सड़क बेली रोड पर भी पानी भर गया है. वहीं अशोक राजपथ पर भी जलजमाव के हालात हो गये हैं. इस जलजमाव से आम लोग परेशान हो रहे हैं. आम लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं.

भारी बारिश से जीवन बेहाल
राजधानी के बेली रोड में राजभवन के पास भी जलजमाव होने लगा है. लोग किसी तरह कहीं निकल पा रहे हैं. अगर हम देखें तो पूर्वी पटना के सैकड़ों मुहल्ले पानी से लबालब है. लेकिन सुबह से हो रही तेज बारिश से अब ऊंचे इलाकों में भी पानी भरने लगा है. वहीं नाराज लोग इसमें नगर निगम की गलती बता रहे हैं.

भारी बारिश से राजधानी में आम जीवन हुआ बेहाल

सबसे ऊंची सड़क भी डूबी
लोगों का कहना है कि सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार अब आपाकालीन बैठक कर रहे हैं.

Intro:एंकर राजधानी पटना में लगातार हो रहे वारिश से जलप्रलय की हालत हो रही है आज सुबह से फिर लगातार वारिस हो रही है और अब पटना के सबसे ऊंची सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ पर भी जलजामाव हो रहा है लोग जलजामाव से काफी परेसान है और लगातार सरकार के नाकामी में इसे गिनाते नजर आ रहे हैं जबकि सरकार इसे आपदा समझकर उपाय करने के दावे कर रही है


Body: बेली रोड में राजभवन के पास भी जलजामाव होने लगा है और लोग किसी तरह कहीं निकल पा रहे हैं अमूमन अगर हम देखे तो पूर्वी पटना के सैकड़ो मुहल्ले में पानी भरा हुया था लेकिन आज सुबह से हो रहे भारी बारिश ने ऊंचे इलाके में भी पानी भरने लगा है सरकार का दावा जिसमे कहा गया था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा हवा हवाई होते दिख रहा है बेली रोड के जलजामाव का जायजा लिया हमारे संवाददाता कुन्दन कुमार ने


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.