पटना: धुंध और कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान के परिचालन में कठिनाई आ रही है. अब इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट से चलने वाले 6 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. यह विमान 1 फरवरी तक नहीं परिचालित किए जाएंगे. कोहरे की वजह से अब विमान का परिचालन सुबह 9:55 के बाद ही पटना एयरपोर्ट से हो पाएगा.
पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल: पटना एयरपोर्ट की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल में सुबह में दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर से आने वाले विमान को रद्द कर दिया गया है. यह सभी इंडिगो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे थे. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले विमान हैदराबाद से आएगी जो 9:55 पर लैंड करेगी और दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे लैंड करेगी. पटना एयरपोर्ट से फ्लाईबिग भी पटना गुवाहाटी सेक्टर के विमानों का परिचालन करती है.
31 मार्च तक यही विंटर शेड्यूल: फिलहाल पटना एयरपोर्ट से विमान के परिचालन को लेकर जो विंटर शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 31 जोड़ी विमान का परिचालन हो पाएगा. सुबह में 9:55 से लेकर रात में 8:45 तक ही विमान का परिचालन ठीक ढंग से पटना एयरपोर्ट पर हो सकता है. फिलहाल जो विंटर शेड्यूल जारी की गई है वह 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा.
कोहरे से विमान परिचालन में समस्या: गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विमानों का परिचालन बिगड़े मौसम की वजह से बाधित रहा है. रोजाना विमानों के पहुंचने और उड़ान भरने में काफी देर हो रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट की तरफ से अपना विंटर शेड्यूल जारी किया गया है.