पटना: पीएम मोदी ने आगामी 14 अप्रैल तक पूरे देश में पूर्ण रूप से लॉक डाउन की घोषणा की है. हवाई सेवा भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है यानी घरेलू उड़ान भी अब परिचालित नहीं किए जाएंगे. पटना एयरपोर्ट पर अंतिम विमान इंडिगो की मंगलवार रात कोलकाता से आई थी. उसके बाद पूरी तरह से पटना एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ हैं.
जानकारी के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से कुल 54 जोड़ी विमानों का परिचालन लगातार हो रहा था. लेकिन, जनता कर्फ्यू के बाद लगातार यात्रियों की संख्या में गिरावट आने के कारण कई विमान कंपनी ने अपनी सेवाएं रद्द कर दी थी. इसके बावजूद भी मंगलवार तक कई कंपनियों की सेवाएं जारी थी. बीती रात 11 बजे अंतिम इंडिगो विमान कोलकाता से पटना आई.
सील हो गया पटना एयरपोर्ट
बुधवार सुबह पूरा एयरपोर्ट सील नजर आया. सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट को सील कर दिया है. एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से ही अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है. सिर्फ एयरपोर्ट के कर्मचारी ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.
बिहार में 4 पॉजिटिव मामले
बिहार में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 3 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार की रात देशवासियों को संबोधित किया और पूरे भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी.