पटनाः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) का 10वां स्थापना दिवस शनिवार को संस्थान के सभागार में मनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पी. पवार बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन उपस्थित थीं. मौके पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (आईएएस), लखनऊ एम्स के निदेशक सहित पटना एम्स के निदेशक, पटना एम्स उपाधीक्षक ने संयुक्त संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें- पटना एम्स में स्वेट क्लोराइड जांच शुरू, बिहार के किसी अस्पताल में नहीं थी यह सुविधा
उपस्थित अतिथियों द्वारा मेडिकल के छात्रों को अपने विभाग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर बिहार के जाने माने डॉक्टर उपस्थित थे. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना एम्स का आज 10 साल पूरा हो गया है. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कोरोना काल में एम्स पटना का कार्य बहुत सराहनीय रहा है.
इस मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण भी पटना एम्स की तारीफ करने से नहीं चूके. उन्होंने भी एम्स की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार सरकार से जो भी मदद होगी, इस संस्थान को पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है. पहले तो एक-एक मेडिकल कॉलेज थे. लेकिन अब तो बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं. यहां तक कि अब दरभंगा में एक नया एम्स भी बन रहा है.
पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आज पटना एम्स परिवार के लिए खुशी की बात है. हमें खुशी है कि आज के दिन पटना एम्स में बिहार के नामचीन डॉक्टर पहुंचे हैं. ये अच्ची बात है कि वे अपनी जानकारियों से हमें अनुग्रहित किया है. हमारे सारे स्टाफ, फैकल्टी और छात्र बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच अस्पताल अलर्ट, पटना AIIMS ने की है मुकम्मल तैयारी