पटना : मृदा संरक्षण को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. बामेति सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए कृषि पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister RJD leader Sudhakar Singh) ने कहा कि किसान कैसे अच्छी फसल उपजा सकते हैं इसे लेकर पदाधिकारी किसानों से मुलाकात करें. सप्ताह में एक दिन किसानों को दें, उन्हें मौसम की जानकारी दें और मौसम के अनुसार कौन की फसल लगाना सही होगा ये वे बताएं तो किसान ठीक ढंग से खेती कर पाएगा.
ये भी पढ़ें :-बिहार के किसान को पराली जलाने से मिलेगी मुक्ति, बायोचार बढ़ा रहा मिट्टी की उर्वरा शक्ति
गया और औरंगाबाद में बारिश दिखाया जो गलत है :सुधाकर सिंह ने कहा बिहार में जो हमने देखा है कि मौसम विभाग भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिलों में सुखाड़ की स्थिति को लेकर जो रिपोर्ट आई है, हमने देखा कि उसमें गया और औरंगाबाद में बारिश दिखाया है वह गलत है. पहले कृषि विभाग मौसम की जानकारी रखता था. उसे खत्म कर दिया गया. अब कोई व्यवस्था नहीं है. हम चाहते है कि कृषि विभाग ऐसी व्यवस्था करे कि वो किसानों को मौसम के पूर्वानुमान से अवगत कराए, जिससे उन्हें फसल उपजाने में सहायता मिले.
हर स्तर पर किसानों को मिले विभागीय मदद : उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि किसान की उपज बढ़े, लोगों को अच्छा खाद्यान्न मिले. इससे देश आगे बढ़ेगा, अन्य देशों के ऊपर खाद्यान्न को लेकर हम निर्भर नहीं हों, इसके लिए विभाग में बहुत सुधार की जरूरत है. हम भी एक किसान हैं. किसान की समस्या को जानते हैं. विभागीय पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि हर स्तर पर किसानों को विभागीय मदद मिले, इसकी वो तैयारी कर लें.
ये भी पढ़ें :-भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू