पटना: दिवाली पर्व पर पटना प्रशासन ने तेज ध्वनि वाले पटाखे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वहीं, पटना प्रशासन ने बिना लाइसेंस के बाजारों में सजे पटाखों की दुकान ना चलाने के चेतावनी जारी किया गया है.
पटाखे की दुकान पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दिवाली को लेकर सभी आदेश स्पष्ट कर दिया गया है. बाजारों में सजे पटाखे दुकान बिना लाइसेंस के पाए जाते हैं तो उन दुकानदारों पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकम्मल कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने बताया है कि पटाखे दुकान पर दुकानदारों को तेज ध्वनि वाले पटाखे ना भेजने के भी आदेश दे दिए गए हैं. कोई व्यक्ति तेज ध्वनि वाले पटाखे फोड़ता या बेचता है तो उस पर मुकम्मल कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए है.