पटना : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सारण जिला पुलिस के सहयोग से सारण जिले के कुख्यात वांछित और 50 हजार के इनामी अपराधी राहुल सिंह को गिरफ्तार (50 thousand bounty criminal Rahul Singh arrested) करने में सफलता मिली है. ये सिवान जिले के दरौंदा क्षेत्र का निवासी है और इसके पिता का नाम विजेंद्र सिंह है.
ये भी पढ़ें :- सिवान पुलिस ने दो कुख्यातों को दबोचा.. शहाबुद्दीन के करीबी की हत्या का आरोप
दिनदहाड़े सैप हवलदार को मारी थी गोली : इसके साथ ही इसके सहयोगी अपराधी बुलेट कुमार यादव, सुनील कुमार और गोलू कुमार को भी अवैध हथियार के साथ सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि अपराधी राहुल सिंह ने मई 2022 में भगवानपुर हाट सिवान में थाने में ड्यूटी पर तैनात सैप हवलदार को गोली मारकर जख्मी कर सरकारी हथियार लूटने का प्रयास किया था. इसके अलावा अपराधी राहुल के विरुद्ध सिवान जिले में हत्या, लूट एवं रंगदारी से संबंधित कई संवेदनशील कांड दर्ज हैं.
पिस्तौल के साथ मिले 12 कारतूस : एसटीएफ को गिरफ्तारी के वक्त के पास से एक पिस्तौल 12 कारतूस, एक मैगजीन और मोटरसाइकिल मिली है. दरअसल इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने की है. इसके खिलाफ महाराजगंज और दुरौंधा में 6 से अधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :- हत्या के आरोपी को हथियारों का शौक, INSTA पर आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियारों के साथ VIDEO VIRAL