पटना: मसौढ़ी का पहला कंटेनमेंट जोन पटेल नगर मोहल्ले को घोषित कर दिया गया है. पटेलनगर में 11 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर मोहल्ले को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासन की ओर से पूरे मोहल्ले को सील करने की शुरूआत कर दी गई है.
इसे भी पढ़े: पटना में कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 25 से 50 साल के लोग हो रहे संक्रमित
अब तक मसौढ़ी में कुल 45 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं पटेल नगर में 11 संक्रमितों के मिलने के बाद बुधवार को पूरे मोहल्ले को चारों तरफ से सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं उस मोहल्ले में बाहरी कोई भी व्यक्ति नहीं आ जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करते हुए सभी घरों से सदस्यों की कोविड जांच की जाएगी. इसके साथ ही टीकाकरण भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: श्याम देहाती के निधन पर फूट-फूट कर रोए खेसारी, बोले- 'भाई को नहीं बचा पाया...'
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दी जानकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के पटेलन गर को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से पूरे मोहल्ले को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं सील होने के बाद मोहल्ले में बाहरी लोगों का आवागमन पूर्णतः रोक दिया जाएगा. साथ ही पूरे मोहल्ले में डोर टू डोर कोविड जांच और टीकाकरण युद्ध स्तर पर होगा. वहीं पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा.