ETV Bharat / state

Agniveer Passing Out Parade: दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड, देश सेवा के लिए 437 जवान तैयार - Agniveer Passing Out Parade

बिहार के पटना में अग्निवीर जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान अग्निवीर योजना के तहत 437 जवानों ने परेड में भाग लिया, जिसने देश की रक्षा करने की शपथ ली. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 3:58 PM IST

पटना में अग्निवीर जवानों का पासिंग आउट परेड

पटनाः सेना में भर्ती होने का एक अलग ही जज्बा होता है. ऐसा ही जज्बा पटना के दानापुर में देखने को मिला. शनिवार को पटना के दानापुर बिहार रेजिमेंट केंद्र में अग्निवीर जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में बैच -1 के 437 अग्निवीर जवान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जवान के परिजन और अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी

दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड : अग्निपथ योजना के तहत बिहार रेजीमेंट केंद्र से पायनियर बैच के 437 युवा व गतिशील अग्निवीरों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. भारतीय सेना के ये बहादुर व भावी सैनिक 31 सप्ताह का कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं. राष्ट्र की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा करने की कसम लेने और सैन्य युद्ध के सभी पहलुओं की विशेषज्ञता हासिल करने के बाद बिहार रेजीमेंट के इन अग्निवीरों को ऑपरेशनल परिस्थितियों में तैनात किया जाएगा, जहां अपनी क्षमता साबित करेंगे.

देश सेवा के लिए 437 जवान तैयार
देश सेवा के लिए 437 जवान तैयार


ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने की समीक्षाः बिहार रेजिमेंटल केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने प्रभावशाली परेड की समीक्षा की. अग्निवीरों को बहुत ही कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बावजूद उच्च मानक हासिल करने पर बधाई दी. इस अवसर पर समीक्षा अधिकारी ने इन सैनिकों से तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर न छोड़ने का आह्वान किया. इन वीरों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की स्पष्ट अभिव्यक्ति इस बात को प्रमाणित कर रही थी कि राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है.

गौरव पदक से सम्मानितः अग्निवीरों के गौरवान्वित माता-पिता सहित सभी दर्शक जैसे एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उनके स्मार्ट टर्न आउट और अव्वल दर्जे की ड्रिल को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए. कार्यक्रम के दौरान अग्निवीरों के माता-पिता को राष्ट्र के साथ-साथ सेना के समर्थन में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सम्मान एवं मान्यता के रूप में 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया.

दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड
दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड

"सेना में शामिल होने के बाद बहुत गर्व हो रहा है. 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद के बाद आज परेड में हिस्सा लिए हैं. इसके बाद देश की सेवा में तैनात रहेंगे. इस दिन का कई दिनों से इंतजार था." -अग्निवीर जवान, बिहार रेजिमेंट

पटना में अग्निवीर जवानों का पासिंग आउट परेड

पटनाः सेना में भर्ती होने का एक अलग ही जज्बा होता है. ऐसा ही जज्बा पटना के दानापुर में देखने को मिला. शनिवार को पटना के दानापुर बिहार रेजिमेंट केंद्र में अग्निवीर जवानों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में बैच -1 के 437 अग्निवीर जवान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जवान के परिजन और अधिकारी पहुंचे. जिन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः Agniveer Scheme : अग्निपथ योजना - बढ़ सकती है भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा, 50 फीसदी हो सकते हैं स्थायी

दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड : अग्निपथ योजना के तहत बिहार रेजीमेंट केंद्र से पायनियर बैच के 437 युवा व गतिशील अग्निवीरों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया. भारतीय सेना के ये बहादुर व भावी सैनिक 31 सप्ताह का कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं. राष्ट्र की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा करने की कसम लेने और सैन्य युद्ध के सभी पहलुओं की विशेषज्ञता हासिल करने के बाद बिहार रेजीमेंट के इन अग्निवीरों को ऑपरेशनल परिस्थितियों में तैनात किया जाएगा, जहां अपनी क्षमता साबित करेंगे.

देश सेवा के लिए 437 जवान तैयार
देश सेवा के लिए 437 जवान तैयार


ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने की समीक्षाः बिहार रेजिमेंटल केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जसपाल ने प्रभावशाली परेड की समीक्षा की. अग्निवीरों को बहुत ही कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के बावजूद उच्च मानक हासिल करने पर बधाई दी. इस अवसर पर समीक्षा अधिकारी ने इन सैनिकों से तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर न छोड़ने का आह्वान किया. इन वीरों के चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की स्पष्ट अभिव्यक्ति इस बात को प्रमाणित कर रही थी कि राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है.

गौरव पदक से सम्मानितः अग्निवीरों के गौरवान्वित माता-पिता सहित सभी दर्शक जैसे एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उनके स्मार्ट टर्न आउट और अव्वल दर्जे की ड्रिल को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए. कार्यक्रम के दौरान अग्निवीरों के माता-पिता को राष्ट्र के साथ-साथ सेना के समर्थन में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए सम्मान एवं मान्यता के रूप में 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया.

दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड
दानापुर में अग्निवीर पासिंग आउट परेड

"सेना में शामिल होने के बाद बहुत गर्व हो रहा है. 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद के बाद आज परेड में हिस्सा लिए हैं. इसके बाद देश की सेवा में तैनात रहेंगे. इस दिन का कई दिनों से इंतजार था." -अग्निवीर जवान, बिहार रेजिमेंट

Last Updated : Aug 5, 2023, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.