ETV Bharat / state

Lockdown : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

कोरोना की वजह से देश में लागू लॉकडाउन का तीसरे चरण की मियाद 17 मई को पूरी हो रही है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन दो बार बढ़ाया जा चुका है. हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:37 AM IST

Updated : May 11, 2020, 7:58 AM IST

पटना: कोरोना वायरस संकट और देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगें. पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मागेंगे.

इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. मंत्रालय के मुताबिक, यात्रियों के लिए चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और डिपार्चर के दौरान उन्हें स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। इस दौरान सिर्फ बगैर लक्षण वाले मरीजों को ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा.'

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी.

आज 20 ट्रेनें 23,540 प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी बिहार
वहीं, आज दूसरों राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर 20 ट्रेनें बिहार पहुंचेगी, जिसमें 23 हजार 540 से अधिक लोग लौटेंगे. इस प्रकार कल तक कुल 83 ट्रेनें बिहार आ चुकी है. जिसके माध्यम से 1 लाख 2 हजार 196 लोग बिहार के बाहर से आये हैं. 86 और ट्रेनें प्रस्तावित है जिसके माध्यम से 1 लाख 20 हजार 400 प्रवासी बिहार आयेंगे.

मुंबई और कोटा से आएंगे फंसे लोग
अभी तक 169 ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे 2 लाख 22 हजार 596 लोग बिहार पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री ने मुंबई से प्रतिदिन 3 ट्रेनों का बिहार के लिए परिचालन करने का निर्देश दिया है. फिलहाल मुंबई से प्रतिदिन 2 ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही है. कोटा (राजस्थान) में अभी भी जो लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है.

Lockdown 3 में ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिली राहत
लॉक डाउन में गाड़ियों के शो रूम खोलने के आदेश दिए गए हैं. इस संंबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. गृह विभाग के आदेश के बाद राज्य की सभी गाड़ियो के शोरूम खोले जा सकेंगें. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिया है.

Lockdown में बिहार पुलिस ने काटा 14 करोड़ का चालान
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से रविवार तक कुल एक हजार 956 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं एक हजार 985 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 64 हजार 557 वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान 14 करोड़ 61 लाख 46 हजार 714 रुपये का फाइन काटा गया है.

पटना में 200 प्रवासी मजदूरों की गुहार
पटना में अभी करीब 200 प्रवासी मजदूर ऐसे हैं जो राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं. ये सभी पटना में स्टेशन पर और ट्रेनों में घूम-घूमकर सामान बेचा करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका काम बंद हो गया और ये यहां फंसे हुए हैं. जब ईटीवी भारत के टीम इनके पास पहुंची तो इन्होंने बताया कि ये लोग डेढ़ महीने से यहां पर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से राज्य की सरकारों से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दें.

पटना: कोरोना वायरस संकट और देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगें. पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मागेंगे.

इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. मंत्रालय के मुताबिक, यात्रियों के लिए चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और डिपार्चर के दौरान उन्हें स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा। इस दौरान सिर्फ बगैर लक्षण वाले मरीजों को ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा.'

इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी.

आज 20 ट्रेनें 23,540 प्रवासियों को लेकर पहुंचेगी बिहार
वहीं, आज दूसरों राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर 20 ट्रेनें बिहार पहुंचेगी, जिसमें 23 हजार 540 से अधिक लोग लौटेंगे. इस प्रकार कल तक कुल 83 ट्रेनें बिहार आ चुकी है. जिसके माध्यम से 1 लाख 2 हजार 196 लोग बिहार के बाहर से आये हैं. 86 और ट्रेनें प्रस्तावित है जिसके माध्यम से 1 लाख 20 हजार 400 प्रवासी बिहार आयेंगे.

मुंबई और कोटा से आएंगे फंसे लोग
अभी तक 169 ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे 2 लाख 22 हजार 596 लोग बिहार पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री ने मुंबई से प्रतिदिन 3 ट्रेनों का बिहार के लिए परिचालन करने का निर्देश दिया है. फिलहाल मुंबई से प्रतिदिन 2 ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही है. कोटा (राजस्थान) में अभी भी जो लोग फंसे हुए हैं, उन्हें भी बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है.

Lockdown 3 में ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिली राहत
लॉक डाउन में गाड़ियों के शो रूम खोलने के आदेश दिए गए हैं. इस संंबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. गृह विभाग के आदेश के बाद राज्य की सभी गाड़ियो के शोरूम खोले जा सकेंगें. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिया है.

Lockdown में बिहार पुलिस ने काटा 14 करोड़ का चालान
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से रविवार तक कुल एक हजार 956 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं एक हजार 985 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 64 हजार 557 वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान 14 करोड़ 61 लाख 46 हजार 714 रुपये का फाइन काटा गया है.

पटना में 200 प्रवासी मजदूरों की गुहार
पटना में अभी करीब 200 प्रवासी मजदूर ऐसे हैं जो राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं. ये सभी पटना में स्टेशन पर और ट्रेनों में घूम-घूमकर सामान बेचा करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका काम बंद हो गया और ये यहां फंसे हुए हैं. जब ईटीवी भारत के टीम इनके पास पहुंची तो इन्होंने बताया कि ये लोग डेढ़ महीने से यहां पर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से राज्य की सरकारों से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दें.

Last Updated : May 11, 2020, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.