ETV Bharat / state

पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन

पटना से सटे दानापुर और दियारा के इलाके को जोड़ने वाले पीपा पुल पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. सवारियों को लेकर निकली जीप बीच पीपा पुल पर हादसे का शिकार हो गई. जीप पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में समा गई. देखें रिपोर्ट...

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:09 PM IST

पटना: दानापुर में पीपा पुल से एक जीप आज सुबह गंगा नदी में गिर गई. उसमें कई लोग सवार थे. अभी तक 9 लोगों की डेडबॉडी बरामद हुई है. बताया जाता है कि यह जीप दियारा के अखिलपुर से दानापुर आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इस मामले में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो घटना के कारणों की जांच करेगी. आपदा प्रबंधन की टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश करना होगा.

यह भी पढ़ें- जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपा पुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर

रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी जीप
सवारी जीप पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.

देखें रिपोर्ट.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.

लोगों की खोजबीन जारी
लोगों की खोजबीन जारी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. चारों तरफ चीख-पूकार मच गई.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

फिसलने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि पीपा पुल में जिधर चढ़ाव है, उस ओर काफी ढलाव और फिसलन भी है. इससे अक्सर गाड़ियां फिसल जाती हैं. यही कारण है कि गाड़ियां अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं. इससे पहले भी 17 मार्च को पीपा पुल के उत्तरी छोर पर पुरानी पानापुर घाट पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. ट्रैक्टर का इंजन पीपा पुल पर लटका रह गया था.

खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग
खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा
बता दें कि अभी तक नौ शवों को बरामद किया गया है. सभी के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

पीपा पुल पर जमी भीड़
पीपा पुल पर जमी भीड़

यह भी पढ़ें- मुंगेर नाव हादसा: 2 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

यह भी पढ़ें- हादसे को आमंत्रण दे रहा पीपा पुल का अप्रोच पथ, तटबंध पर चढ़ाने के दौरान फिसला ट्रैक्टर

यह भी पढ़ें- दानापुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, हादसे के बाद पीपा पुल पर लगा जाम

पटना: दानापुर में पीपा पुल से एक जीप आज सुबह गंगा नदी में गिर गई. उसमें कई लोग सवार थे. अभी तक 9 लोगों की डेडबॉडी बरामद हुई है. बताया जाता है कि यह जीप दियारा के अखिलपुर से दानापुर आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इस मामले में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो घटना के कारणों की जांच करेगी. आपदा प्रबंधन की टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश करना होगा.

यह भी पढ़ें- जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपा पुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर

रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी जीप
सवारी जीप पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.

देखें रिपोर्ट.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.

लोगों की खोजबीन जारी
लोगों की खोजबीन जारी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. चारों तरफ चीख-पूकार मच गई.

रोते-बिलखते परिजन
रोते-बिलखते परिजन

फिसलने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि पीपा पुल में जिधर चढ़ाव है, उस ओर काफी ढलाव और फिसलन भी है. इससे अक्सर गाड़ियां फिसल जाती हैं. यही कारण है कि गाड़ियां अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं. इससे पहले भी 17 मार्च को पीपा पुल के उत्तरी छोर पर पुरानी पानापुर घाट पर चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. ट्रैक्टर का इंजन पीपा पुल पर लटका रह गया था.

खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग
खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा
बता दें कि अभी तक नौ शवों को बरामद किया गया है. सभी के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

पीपा पुल पर जमी भीड़
पीपा पुल पर जमी भीड़

यह भी पढ़ें- मुंगेर नाव हादसा: 2 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

यह भी पढ़ें- हादसे को आमंत्रण दे रहा पीपा पुल का अप्रोच पथ, तटबंध पर चढ़ाने के दौरान फिसला ट्रैक्टर

यह भी पढ़ें- दानापुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, हादसे के बाद पीपा पुल पर लगा जाम

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.