पटना: ईटीवी भारत ने पटना एयरपोर्ट पर अव्यवस्था को लेकर खबरों को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर दिखा कि शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए 400 नई कुर्सियां लगा दी. अब यात्रियों को बैठने की सुविधा मिलने लगी है.
ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत द्वारा दिखाए गए खबर पर एयरपोर्ट निदेशक बीसी नेगी ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि जन सुविधा को ठीक से आपने नहीं बताया है, लेकिन जिस तरह का अव्यवस्था को हमने दिखाया था. आज पटना एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है. इससे स्पष्ट है कि हमने एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा किये गए व्यवस्था पर सवाल उठाया है. आज कुर्सियां लगा दी गयी हैं. कहीं ना कहीं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जो काम आज किया है ये हमारे खबर का ही असर है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी की खुली नींद
कोरोना काल से पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का परिचालन किया जा रहा है. निश्चित तौर पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी अनजान सा नजर आ रहा था. पटना एयरपोर्ट से रोजाना राज्य के विभिन्न शहरों से 8 से 10 हजार लोग सफर करते है. आने वाले यात्री लगातार ये शिकायत करते थे कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों के बयान के आधार पर ही हमने खबर दिखाया और अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की नींद खुली है.