पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का सिलसिला जारी है. पटना एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पटना आ रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की कोरोना जांच (Passengers Corona Test At Patna Airport) का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों का लगातार जांच किया जा रहा है. वहीं अन्य शहरों से जो यात्री बिना डबल डोज टीका या बिना 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर जांच का पहुंच रहे हैं उनका भी कोरोना जांच किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्ती, महाराष्ट्र-बंगाल से आ रहे यात्रियों का पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
बात दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव (RTPCR test At Patna Airport) पाये जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भी 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं शनिवार की सुबह 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें 2 यात्री मुंबई से पटना आये थे और 1 यात्री दिल्ली से पटना पहुंचे थे.
बात दें कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आये यात्री के पास अगर 72 घंटे पहले का आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट नहीं रहता है तो उसका कोरोना जांच किया जा रहा है. विमान से उतरने वाले सभी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है. कोई भी व्यक्ति बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाए, इसको लेकर विशेष निगरानी की जाने लगी है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले कई यात्री अब पीपीई किट पहनकर भी यात्रा करते नजर आ रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता भी देखी जा रही है. एयरपोर्ट परिसर में बिना मास्क के लोग नहीं पहुंचे, इसको लेकर सीआईएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही नए ट्रैफिक रूल भी बनाए गए हैं जिससे कि एयरपोर्ट परिसर में काफी भीड़-भाड़ नहीं हो. एयरपोर्ट सिक्योरिटी और जिला प्रशासन मिलकर पटना एयरपोर्ट पर लोगों को जागरूक कर रही है कि वह भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बनाए, बिना मास्क का यहां नहीं पहुंचे. वहीं आपस में खड़ा रहे तो डिस्टेंस बनाकर रखें. इसका अनुपालन सीआईएसएफ के जवानों द्वारा करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक नियम में बदलाव, निजी ऑटो के प्रवेश पर रोक..जानिए कैसे पहुंचेंगे टर्मिनल बिल्डिंग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP