पटनाः तीसरे चरण के चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि दो चरण के चुनाव में 9 लोकसभा की सीटों पर चुनाव हुआ और आज 5 सीटों पर चुनाव हो रहा है. एनडीए के सामने महागठबंधन जीरो पर आउट हो रहा है. बिहार में चुनाव बहुत शांतिपूर्ण हो रहा है और महागठबंधन को यहां एक भी सीट नहीं मिलेगी.
खगड़िया में मुकेश साहनी और महबूब अली कैसर के बीच चुनौती के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि जब दो पार्टियां लड़ेगी तो चुनौती तो होगी ही लेकिन महबूब अली कैसर बहुत अच्छे वोटों से जीत रहे हैं. इस बार वह एक लाख ज्यादा वोटों से जीतेंगे. मधेपुरा सीट के बारे में कहा कि वहां त्रिकोणात्मक लड़ाई है. वहां एनडीए के उम्मीदवार का हर हाल में जीतना तय है.
क्या बोले लोजपा अध्यक्ष
पशुपति पारस ने कहा कि मधेपुरा और सुपौल में कोई कांटेस्ट ही नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जो सीटों का बंटवारा हुआ है, उसमें आपस में आज भी मतभेद है. मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के रिएक्शन में सुपौल के राजद कार्यकर्ता एनडीए को वोट कर रहे हैं.
महागठबंधन को बागियों की चुनौती
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार में अगर देखे तो हर जगह महागठबंधन के बागी उम्मीदवार उनके उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं. आपस में उन लोगों का अभी तक एडजेस्टमेंट नहीं हुआ है. इसलिए पूरे बिहार में एनडीए गठबंधन के आगे महागठबंधन कुछ भी नहीं है.