नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) में दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के छोटे भाई सांसद पशुपति पारस (Pashupati Paras) को शामिल किया गया है. पशुपति पारस पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं. उन्हें मोदी सरकार में खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब केन्द्र में बने मंत्री
पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ''भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाने के लिए मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही हाजीपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को भी मैं नमन करता हूं. मुझे जो भी जवाबदेही मिली है, उसका मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा.''
बता दें कि लोजपा (पारस गुट) के नेता पशुपति पारस पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हुए हैं. इससे पहले उनके भाई रामविलास पासवान मोदी सरकार में मंत्री थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया था. दलित सेना (Dalit Sena) को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले पशुपति ने लोजपा (LJP) को दो फाड़ कर दिया और भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) से आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है.
वहीं, चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति पारस के बीच महासंग्राम छिड़ा हुआ है. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने सदन के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में याचिका दाखिल की है.
ये भी पढ़ें- चाचा को मंत्री पद देने पर चिराग ने ट्वीट कर ऐसे जताई नाराजगी, दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की याचिका
ये भी पढ़ें- पहले IAS, फिर JDU अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बनने की राह पर खड़े RCP और CM नीतीश की जोड़ी 2 दशक पुरानी