ETV Bharat / state

चिराग को जनसमर्थन लूटता देख चाचा पारस को नहीं हुआ बर्दाश्त, पटना आकर सीधे जाएंगे हाजीपुर - Chirag Paswan

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में चिराग पासवान को अपार जनसमर्थन मिलता देख अब पशुपति कुमार पारस भी क्षेत्र का दौरा करेंगे. खबर है कि 20 अगस्त को पटना पहुंचने के बाद वे सीधे हाजीपुर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:31 PM IST

पटनाः अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) से प्रेरित होकर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने भी क्षेत्र भ्रमण करने का निर्णय लिया है. पारस गुट के एक बड़े नेता ने बताया कि 20 अगस्त को पारस दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से वे सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर (Hajipur) पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- यह नया भारत है, यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा : पारस

पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस दिल्ली से पटना आएंगे. उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद वहां से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र रवाना होंगे.

दरअसल, केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पशुपति पारस पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां की ज रही हैं. खबर है कि पारस के स्वागत में हजारों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता विभिन्न जिलों से आएंगे. उनके स्वागत में हाथी-घोड़े और बैंड-बाजा भी बुक किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी सुपर पीएम, 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस

यहां बताना जरूरी है कि सांसद बनने बाद पशुपति कुमार पारस अब तक महज एक बार ही अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर गए हैं. उन्हीं के संसदीय इलाके में भतीजे को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने कहीं न कहीं केन्द्रीय मंत्री की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा अब वे भी क्षेत्र का दौरा कर अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि चाचा पशुपति कुमार पारस सहित पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद अलग-थलग पड़े चिराग पासवान सीधे जनता के बीच पहुंच गए हैं. आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. बड़ी बात ये कि चिराग ने अपनी यात्रा की शुरूआत अपने चाचा का संसदीय क्षेत्र और दिवंगत पिता की कर्मभूमि से की थी.

पटनाः अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) से प्रेरित होकर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने भी क्षेत्र भ्रमण करने का निर्णय लिया है. पारस गुट के एक बड़े नेता ने बताया कि 20 अगस्त को पारस दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से वे सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर (Hajipur) पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- यह नया भारत है, यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा : पारस

पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस दिल्ली से पटना आएंगे. उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद वहां से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र रवाना होंगे.

दरअसल, केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पशुपति पारस पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां की ज रही हैं. खबर है कि पारस के स्वागत में हजारों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता विभिन्न जिलों से आएंगे. उनके स्वागत में हाथी-घोड़े और बैंड-बाजा भी बुक किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी सुपर पीएम, 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस

यहां बताना जरूरी है कि सांसद बनने बाद पशुपति कुमार पारस अब तक महज एक बार ही अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर गए हैं. उन्हीं के संसदीय इलाके में भतीजे को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने कहीं न कहीं केन्द्रीय मंत्री की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा अब वे भी क्षेत्र का दौरा कर अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि चाचा पशुपति कुमार पारस सहित पांच सांसदों के बागी हो जाने के बाद अलग-थलग पड़े चिराग पासवान सीधे जनता के बीच पहुंच गए हैं. आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. बड़ी बात ये कि चिराग ने अपनी यात्रा की शुरूआत अपने चाचा का संसदीय क्षेत्र और दिवंगत पिता की कर्मभूमि से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.