पटना: राजधानी में लंबे समय तक हुए जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. जलजमाव के बाद कई तरह की बीमारियों से लोग परेशान हैं. इस समय सबसे अधिक डेंगू से लोग परेशान हैं. वहीं, पप्पू यादव की पार्टी एक बार फिर से स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को मदद पहुंचा रही है.
काफी संख्या में हेल्थ कैंप पहुंच रहे मरीज
इस स्वास्थ कैंप में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और पार्टी की ओर से दवा खरीद कर मुफ्त में लोगों के बीच बांटी जा रही है. इन हेल्थ कैंपों में इलाज करवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यह स्वास्थ्य कैंप राजधानी के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बाजार समिति, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में पिछले 3-4 दिनों से चल रहा है. इस हेल्थ कैंप में इलाज करवाने सभी तरह के मरीज आ रहे हैं.
कई तरह की दवाईयां बांटी जाती हैं
यहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि प्रत्येक दिन करीब 350 से लेकर 500 की संख्या में मरीज इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार रूपये की दवा हर दिन कैंपों में बांटी जाती है. लोगों का इलाज कर रहे डॉ. पवन कुमार ने कहा कि लोगों के बीच एंटीबायोटिक से लेकर खांसी, बुखार, गैस की समस्या और स्किन डिजीज से संबंधित दवा बांटी जाती है.
पार्टी की तरफ से मुफ्त में डेंगू जांच की व्यवस्था
डॉ. विवेक ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में कई डेंगू के मरीज भी आते हैं. प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें अपर सेंटर में इलाज के लिए भेजा जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पप्पू यादव की पार्टी की तरफ से राजेंद्र नगर इलाके में मुफ्त में डेंगू जांच की भी व्यवस्था की गई है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य कैंप संचालित कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि इस एरिया के लोग जब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाएंगे तब तक कैंप चलता रहेगा.
दूषित पानी से बीमार हो रहे लोग
बता दें जलजमाव के बाद से सरकार की ओर से पर्याप्त इलाज और दवा के साथ हर मोहल्ले में ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन, इसके बावजूद डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही दूषित पानी के कारण लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. आपको बता दें कि राजधानी के 4 विधायक भी डेंगू के शिकार हो गए हैं.