पटना: प्रदेश के 71 हजार से अधिक सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा दो के विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक (Parents Teacher meet In Patna) के लिए आज 26 नवंबर को संगोष्ठी आयोजित की गई है. इस संगोष्ठी में कक्षा दो के लाखों बच्चों के अभिभावक भाग लेंगे. इसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी है. बता दें कि इससे पहले कक्षा एक के विद्यार्थियों और अभिभावकों की संगोष्ठी शनिवार को हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- बांका की इस टीचर के पढ़ाने का अंदाज है निराला, खेल-खेल में बच्चों को बांट रहीं ज्ञानः VIDEO VIRAL
अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक:राज्य में शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ (Educational secretary Asamba Chuba Aao) ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में जरूर भाग लें और विद्यालयों में बेहतर तरीके से पढ़ाई के लिए सुझाव भी दें. बता दें कि इससे पहले शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी 20 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी. जिसमें हजारों अभिभावकों ने भाग लिया था. बता दें कि आज कल सरकारी विद्यालय में भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर इस संगोष्ठी में शिक्षक और अभिभावक बच्चें के बेहतर शैक्षणिक विकास पर पर चर्चा करेंगे। साथ ही बच्चें का रिपोर्ट कार्ड भी साझा किया जायेगा.
"अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में जरूर भाग लें और विद्यालयों में बेहतर तरीके से पढ़ाई के लिए सुझाव भी दें"- असंगबा चुबा आओ, राज्य शिक्षा सचिव
डीइओ करें मॉनिटरिंग : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की पहल पर यह विशेष कवायद की शुरुआत की गई है. उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि सारे जगह इन संगोष्ठियों की मॉनीटरिंग करें। शनिवार को ही कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को बिना कॉपी कलम लिए ही जाना है. वहीं इस मीटिंग में खेलकूद संबंधी गतिविधियों के जरिये शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा.