ETV Bharat / state

अनंत सिंह के बचाव में उतरे पप्पू यादव, कहा- 300 नेताओं के पास है AK-47 - सत्तापक्ष में बैठे लोग

पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुंगेर से 500 AK-47 की बिक्री हुई है. जिसमें 300 नेताओं के घर पर है. सत्तापक्ष में बैठे लोग कोई दूध के धूले नहीं हैं.

अनंत सिंह को मिला पप्पू का साथ
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:22 AM IST

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 की बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजद के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव भी अनंत सिंह के बचाव में उतर गए हैं. पप्पू यादव ने सत्तापक्ष के नेताओं की जांच की मांग उठाते हुए कहा कि 300 नेताओं के घर पर हथियार है.

PAPPU YADAV
जाप संरक्षक पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि हम अनंत सिंह का मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं. लेकिन अनंत सिंह जब तक सरकार और ललन सिंह के साथ रहे तब तक अच्छे थे. दस सात तक उनके लिए दूध के धुले थे. आज सरकार के साथ नहीं रहने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है. JDU से अलग होकर महागठबंधन में आने के बाद उनपर लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है.

300 नेताओं के घर AK-47
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तापक्ष के लोगों पर कार्रवाई क्यूं नहीं होती. सतापक्ष में बैठे लोगों के पास भी एके-47 है. पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'मुंगेर से 500 AK-47 की बिक्री हुई है जिसमें 300 नेताओं के घर में है.' सत्ताधारी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले गिरेबान में झांकें.

सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं
जाप संरक्षक ने कहा कि सत्तापक्ष के पूर्व MLA के घर NIAकी छापेमारी हुई, हजारों कारतूस की बरामदगी की गई. पप्पू ने कहा कि आरा में पूर्व विधायक के घर छापेमारी पर सत्तापक्ष के लोग कुछ क्यूं नहीं बोलते हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं है. कई आपराधिक छवि के नेता मौजूद हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाता है उनके पति के पास कितना AK-47 है. इस बात की जानकारी सरकार को भी नहीं है. ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई क्यूं नहीं करती है.

  • बोले अनंत सिंह- मैं 15 सालों से गांव नहीं गया फिर मेरे घर से AK-47 कैसे मिला?
    https://t.co/hwXS38O4Au

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित
पप्पू यादव ने अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को राजनीते से प्रेरित बताया. अनंत सिंह के समर्थन में पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं के रिश्तेदारों की पोस्टिंग कर विरोधियों को फंसाया जा रहा है. ऐसे में पारदर्शिता की बात करना बेकार है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के नेता होम्योपैथिक और एलोपैथिक इलाज करने की बात कर रहे थे. आज अनंत सिंह के साथ वहीं हो रहा है. सरकार से मांग करते हुए पप्पू ने कहा कि जिनके पास भी ऐसे हथियार है उन सब पर कार्रवाई की जाए.

माडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव

अनंत पर केस दर्ज
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास के AK-47 बरामद हुआ है. जिसके बाद उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. अनंत सिंह पर बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 की बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजद के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव भी अनंत सिंह के बचाव में उतर गए हैं. पप्पू यादव ने सत्तापक्ष के नेताओं की जांच की मांग उठाते हुए कहा कि 300 नेताओं के घर पर हथियार है.

PAPPU YADAV
जाप संरक्षक पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि हम अनंत सिंह का मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं. लेकिन अनंत सिंह जब तक सरकार और ललन सिंह के साथ रहे तब तक अच्छे थे. दस सात तक उनके लिए दूध के धुले थे. आज सरकार के साथ नहीं रहने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है. JDU से अलग होकर महागठबंधन में आने के बाद उनपर लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है.

300 नेताओं के घर AK-47
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तापक्ष के लोगों पर कार्रवाई क्यूं नहीं होती. सतापक्ष में बैठे लोगों के पास भी एके-47 है. पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'मुंगेर से 500 AK-47 की बिक्री हुई है जिसमें 300 नेताओं के घर में है.' सत्ताधारी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले गिरेबान में झांकें.

सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं
जाप संरक्षक ने कहा कि सत्तापक्ष के पूर्व MLA के घर NIAकी छापेमारी हुई, हजारों कारतूस की बरामदगी की गई. पप्पू ने कहा कि आरा में पूर्व विधायक के घर छापेमारी पर सत्तापक्ष के लोग कुछ क्यूं नहीं बोलते हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं है. कई आपराधिक छवि के नेता मौजूद हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाता है उनके पति के पास कितना AK-47 है. इस बात की जानकारी सरकार को भी नहीं है. ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई क्यूं नहीं करती है.

  • बोले अनंत सिंह- मैं 15 सालों से गांव नहीं गया फिर मेरे घर से AK-47 कैसे मिला?
    https://t.co/hwXS38O4Au

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित
पप्पू यादव ने अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को राजनीते से प्रेरित बताया. अनंत सिंह के समर्थन में पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं के रिश्तेदारों की पोस्टिंग कर विरोधियों को फंसाया जा रहा है. ऐसे में पारदर्शिता की बात करना बेकार है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के नेता होम्योपैथिक और एलोपैथिक इलाज करने की बात कर रहे थे. आज अनंत सिंह के साथ वहीं हो रहा है. सरकार से मांग करते हुए पप्पू ने कहा कि जिनके पास भी ऐसे हथियार है उन सब पर कार्रवाई की जाए.

माडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव

अनंत पर केस दर्ज
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास के AK-47 बरामद हुआ है. जिसके बाद उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. अनंत सिंह पर बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Intro:एंकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने खा है कि हम आनंद सिंह का मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं ना ही उनके बारे में कुछ यह बता सकते हैं कि वह कहते हैं क्या है लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि जब वह 10 साल तक सरकार के साथ रहे तब वह दूध के धुले थे और आज सरकार के साथ नहीं हैं तो आज उन पर कार्रवाई हो रही है उन्होंने साफ-साफ कहा कि एनआईए ने आरा में पूर्व एमएलए के यहां भी छापेमारी की थी जो कि सत्ता पक्ष के हैं साथ ही गया में सत्तापक्ष के एम एल सी के घर से हजारों कारतूस बरामद हुआ था उस पर सत्ता पक्ष के लोग क्यों नहीं बोलते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि आज जिसे सरकार मंत्री बनाते हैं उनके पति के पास कितना AK47 है ये उन्हें पता है उनपर कार्रवाई क्यों नही होती


Body:पप्पू यादव ने साफ-साफ कहा कि जो कार्रवाई हो रही है और राजनीति से प्रेरित होकर की जा रही है और निश्चित तौर पर उनके दल में जो लोग हैं जिनके पास एके-47 है उस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है क्योंकि मुंगेर से जो एके-47 बेचा गया वह कौन नहीं जानता है कि किस-किस लोगों के पास है उन्होंने सत्ताधारी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले गिरेबान में झांके


Conclusion:उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से जदयू के नेता होम्योपैथिक और एलोपैथिक इलाज करने की बात कर रहे थे आज वह क्या कर रहे हैं अनंत सिंह के साथ वह सब कोई देख रहा है जान रहा है पप्पू यादव आज अनंत सिंह के बचाव की मुद्रा में थे और उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होकर हो रही है वैसी कोर्ट का मामला है ना एक का मामला है वह क्या करेगा वह वह क्या करेगा उस पर कुछ नहीं कर सकते अनंत सिंह जदयू से अलग हुए और महागठबंधन में आया और उसके बाद तरह की कार्रवाई की जा रही है निश्चित तौर पर मानते हैं कि राजनीति से प्रेरित नहीं तो वैसे सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए जिनके पास हथियार है लेकिन जो सत्ता के साथ हैं बड़े नेता बन गए हैं आज उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है यह भी एक सवाल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.