ETV Bharat / state

मंडल मसीहा थे केंद्रीय मंत्री, नीतीश ने कभी नहीं किया रामविलास पासवान का सम्मान- पप्पू यादव - केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

पप्पू यादव ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से सदन सूना हो गया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी भी स्व. रामविलास पासवान का सम्मान नहीं किया.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:11 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे मंडल मसीहा थे. उन्होंने स्वर्गीय राम विलास पासवान को सादगी से भरा, सदा मुस्कुराने वाला और सबका दिल जीतने वाला इंसान बताया.

पप्पू यादव ने कहा कि राम विलास पासवान लोजपा नेता जाति-धर्म की संकीर्णता में कभी नहीं आए. वे सबसे प्यार करते थे. इसमें दल का कोई बंधन नहीं था. पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमारी इच्छा थी कि रामविलास पासवान कम से कम एक बार बिहार का नेतृत्व करते. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान जिस भी मंत्रालय में रहे, उसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाया. उनकी पहचान कुर्सी से नहीं थी. जाप अध्यक्ष ने उन्हें सदी का असली महानायक भी बताया.

'नीतीश कुमार ने कभी नहीं किया रामविलास का सम्मान'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि रामविलास पासवान के जाने से सदन सूना हो गया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी भी स्व. रामविलास पासवान का सम्मान नहीं किया. पीएम मोदी को सलाह देते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सम्मान सिर्फ भाषा से नहीं बल्कि आचरण से भी दें. इस दौरान पप्पू यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए पर बरसे पप्पू यादव
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जाप नेता ने कहा कि राजग ने वीआईपी को 11 सीटें दी, लोजपा को 30-35 सीटें देने में क्या दिक्कत थी. उन्होंने भाजपा व जदयू पर लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष को कष्ट देने का आरोप लगाया. मौके पर बखरी से राजद के पूर्व विधायक रामानन्द राम और जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय ने पप्पू यादव का दामन थामा.

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे मंडल मसीहा थे. उन्होंने स्वर्गीय राम विलास पासवान को सादगी से भरा, सदा मुस्कुराने वाला और सबका दिल जीतने वाला इंसान बताया.

पप्पू यादव ने कहा कि राम विलास पासवान लोजपा नेता जाति-धर्म की संकीर्णता में कभी नहीं आए. वे सबसे प्यार करते थे. इसमें दल का कोई बंधन नहीं था. पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमारी इच्छा थी कि रामविलास पासवान कम से कम एक बार बिहार का नेतृत्व करते. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान जिस भी मंत्रालय में रहे, उसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाया. उनकी पहचान कुर्सी से नहीं थी. जाप अध्यक्ष ने उन्हें सदी का असली महानायक भी बताया.

'नीतीश कुमार ने कभी नहीं किया रामविलास का सम्मान'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि रामविलास पासवान के जाने से सदन सूना हो गया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने कभी भी स्व. रामविलास पासवान का सम्मान नहीं किया. पीएम मोदी को सलाह देते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सम्मान सिर्फ भाषा से नहीं बल्कि आचरण से भी दें. इस दौरान पप्पू यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए पर बरसे पप्पू यादव
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जाप नेता ने कहा कि राजग ने वीआईपी को 11 सीटें दी, लोजपा को 30-35 सीटें देने में क्या दिक्कत थी. उन्होंने भाजपा व जदयू पर लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष को कष्ट देने का आरोप लगाया. मौके पर बखरी से राजद के पूर्व विधायक रामानन्द राम और जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय ने पप्पू यादव का दामन थामा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.