पटनाः पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं बिहार में लॉक डाउन के दौरान भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक लगभग 2 दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है. लेकिन प्रशासन अपराधी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सका है.
बिहार में कानून राज खत्म
वहीं, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव लॉक डाउन के दौरान बेंड मालिक सन्नी गुप्ता की हत्या में आये उनके परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया और अपराधियों का राज शुरू हो गया है. अपराधी जहां जिसे चाहे मौत के घाट उतार रहे हैं. इधर सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर एक दूसरे की कमी निकालकर वाह-वाही लूट रहे हैं. इन लोगों को जनता से कोई मतलब नहीं है. वहीं, पप्पू यादव ने सरकार से अविंलब पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये और अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
प्रशासन अपराधियों की नहीं कर पा रही गिरफ्तारी
एक तरफ अपराधियों का जबरदस्त आतंक मचा है. लोग खून की होली खेल रहे है. वहीं, सरकार और विपक्ष दोनों चुप बैठे है. यानी सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. वे अपनी स्वार्थ की पूजा और कुर्सी बचाने में लगे हैं. यही कारण है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं. एक तरफ कोरोना में लॉक डाउन लगा है और इधर अपराधी घर-घर में घुस कर हत्या पर हत्या कर रहे हैं और प्रसाशन चुप बैठा है.