ETV Bharat / state

बैन के 5 साल होने पर बोले पप्पू यादव- बिहार में फेल है शराबबंदी, माफियाओं को हासिल है सत्ता का संरक्षण - शराबबंदी के 5 साल

प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत के मामले सामने आए हैं. इस पर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने में जुटा है. जहरीली शराब से मौत और बिहार में शराबबंदी कानून पर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तय करना होगा कि सूबे में शराबबंदी जारी रखना है कि नहीं. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ता है और माफिया भी कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. हर महीने 50 से ज्यादा लोगों की मौत शराब से होती है. पुलिस वालों द्वारा इन मामलों को दबा दिया जाता है. बिहार में घर-घर शराब के होम डिलीवरी होती है. घर-घर शराब पहुंचाना एक धंधा बन गया है.

यह भी पढ़ें: नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

'नीतीश कुमार तय करें, शराबबंदी रखना है कि नहीं'
जाप सुप्रीमों ने कहा कि शराब के दामों को काफी बढ़ा दिया जाता है. उसके बाद शराब को घर घर पहुंचाने का काम होता है. शराब माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. पप्पू यादव ने तंज कसे हुए कहा कि बिहार के बड़े-बड़े नेता शराब माफियाओं को पाल रहे हैं. 5 साल से बिहार में शराबबंदी है और शुरू से ही यह फेल रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में शराब बिक रहा है और उन राज्यों को काफी पैसा आता है, जबकि शराबबंदी से बिहार को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द निर्णय करें कि शराबबंदी रखना है या नहीं क्योंकि शराबबंदी के बाद भी शराब बिकती है.

बता दें बिहार में पिछले 5 वर्षों से शराब बंदी है लेकिन इसके बाद भी शराब से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. आज फिर नवादा में 3 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. अब तक नवादा में मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है, 2 लोगों की बेगूसराय में मौत हुई और एक व्यक्ति की मुजफ्फरपुर में मौत हुई है. 3 जिलों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब पीने के बाद से कई लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं.

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब मौत मामले पर ADG का बयान, कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी मौत की वजह

यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: शराब से हुई मौत मामले की जांच शुरू, प्रशासन नहीं की है अधिकारिक पुष्टि

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर गरमाई सियासत, बोले श्याम रजक- शराब तस्करों को है सरकार का संरक्षण

नई दिल्ली/पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. हर महीने 50 से ज्यादा लोगों की मौत शराब से होती है. पुलिस वालों द्वारा इन मामलों को दबा दिया जाता है. बिहार में घर-घर शराब के होम डिलीवरी होती है. घर-घर शराब पहुंचाना एक धंधा बन गया है.

यह भी पढ़ें: नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

'नीतीश कुमार तय करें, शराबबंदी रखना है कि नहीं'
जाप सुप्रीमों ने कहा कि शराब के दामों को काफी बढ़ा दिया जाता है. उसके बाद शराब को घर घर पहुंचाने का काम होता है. शराब माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है. पप्पू यादव ने तंज कसे हुए कहा कि बिहार के बड़े-बड़े नेता शराब माफियाओं को पाल रहे हैं. 5 साल से बिहार में शराबबंदी है और शुरू से ही यह फेल रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में शराब बिक रहा है और उन राज्यों को काफी पैसा आता है, जबकि शराबबंदी से बिहार को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द निर्णय करें कि शराबबंदी रखना है या नहीं क्योंकि शराबबंदी के बाद भी शराब बिकती है.

बता दें बिहार में पिछले 5 वर्षों से शराब बंदी है लेकिन इसके बाद भी शराब से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. आज फिर नवादा में 3 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. अब तक नवादा में मरने वालों की संख्या 6 हो चुकी है, 2 लोगों की बेगूसराय में मौत हुई और एक व्यक्ति की मुजफ्फरपुर में मौत हुई है. 3 जिलों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब पीने के बाद से कई लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं.

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब मौत मामले पर ADG का बयान, कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी मौत की वजह

यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: शराब से हुई मौत मामले की जांच शुरू, प्रशासन नहीं की है अधिकारिक पुष्टि

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर गरमाई सियासत, बोले श्याम रजक- शराब तस्करों को है सरकार का संरक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.