ETV Bharat / state

अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी, स्थिति बहुत गंभीर: पप्पू यादव - अस्पताल में बेड में नहीं

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उ न्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति यह है कि मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है.

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:08 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण कोरोना अब बेकाबू हो गया है. मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है.

'कोरोना वार्ड में मरीजों को खाना नहीं मिल रहा है. पीएमसीएच और एनएमसीएच में लैब टेक्नीशियन और डाटा ऑपरेटर्स की कमी है, जो कर्मी पहले कार्यरत थे. उनमें से अधिकतर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सरकार कह रही है कि एनएमसीएच को 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. लेकिन स्थिति बहुत गंभीर है': पप्पू यादव, जाप प्रमुख

पप्पू यादव ने कहा कि एम्स के निदेशक कह चुके हैं कि रेमडेसिविर दवा कोरोना का इलाज नहीं है, फिर इस पर बैन क्यों नहीं लग रहा है? गलत जानकारी के कारण लोग 20 से 30 हजार रुपये तक देकर इस दवा को खरीद रहे हैं. इस दवा पर रोक लगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटना: NMCH पहुंचे पप्पू यादव, सरकार पर साधा निशाना

एंबुलेंस वाले कर रहे हैं मनमानी
उन्होंने आगे कहा कि एंबुलेंस वाले मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए 12,000 रुपए ले रहे हैं. डॉक्टर लोगों को परेशान करने के लिए महंगई दवाइयां लिख रहे हैं, जबकि इससे कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है. मरीजों को लूटा जा रहा है.

पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण कोरोना अब बेकाबू हो गया है. मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है.

'कोरोना वार्ड में मरीजों को खाना नहीं मिल रहा है. पीएमसीएच और एनएमसीएच में लैब टेक्नीशियन और डाटा ऑपरेटर्स की कमी है, जो कर्मी पहले कार्यरत थे. उनमें से अधिकतर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सरकार कह रही है कि एनएमसीएच को 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. लेकिन स्थिति बहुत गंभीर है': पप्पू यादव, जाप प्रमुख

पप्पू यादव ने कहा कि एम्स के निदेशक कह चुके हैं कि रेमडेसिविर दवा कोरोना का इलाज नहीं है, फिर इस पर बैन क्यों नहीं लग रहा है? गलत जानकारी के कारण लोग 20 से 30 हजार रुपये तक देकर इस दवा को खरीद रहे हैं. इस दवा पर रोक लगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटना: NMCH पहुंचे पप्पू यादव, सरकार पर साधा निशाना

एंबुलेंस वाले कर रहे हैं मनमानी
उन्होंने आगे कहा कि एंबुलेंस वाले मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए 12,000 रुपए ले रहे हैं. डॉक्टर लोगों को परेशान करने के लिए महंगई दवाइयां लिख रहे हैं, जबकि इससे कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है. मरीजों को लूटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.