पटना: कोरोना महामारी के बीच एंबुलेंस मामले को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, उनके करीबी और उनके दामाद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले को लेकर पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राजीव प्रताप रूडी के लोगों की ओर से दिए गए धमकी का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के पटना स्थित आवास पर रहने वाले बबलू चौबे और उनका दामाद अभिमन्यु त्यागी ने जाप कार्यकर्ता मनीष विशाल को जान से मारने की धमकी दिया है. अगर मनीष विशाल को कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राजीव प्रताप रूडी की होगी. वहीं, पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की जमीन के दस्तावेज को दिखाते हुए कहा कि जिस जमीन पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र खोला उसके भूस्वामी को अभी तक उसके जीमन के पैसे नहीं दिए हैं.
पटना आईजी से मामले की जांच की मांग
इसके अलावा जाप संरक्षक पप्पू यादव ने अमनौर मामले को लेकर सवाल उठाते हुए कहा इस मामले में राजीव प्रताप रूडी की ओर से 24 घंटे बाद एफआईआर क्यों दर्ज करवाई गई. ये एफआईआर राजनीति से प्रेरित है क्योंकि जब वह अमनौर गए तो वहां शांतिपूर्ण तरीके से सभी चीजों को उजागर किया और जिस वक्त इस मामले का उजागर कर रहे थे, उस समय राजीव प्रताप रूडी का कोई समर्थक मौके पर मौजूद नहीं था. इसलिए इस पूरे मामले की जांच पटना आईजी करें. वहीं, उन्होंने पीएम केयर्स फंड से मिले 600 वेंटिलेटर के खराब होने के मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.