पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विवादित बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि है अब मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पर वहीं के युवाओं का अधिकार होगा. मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी में 100% आरक्षण देने की घोषणा करने के बाद यह ऐलान किया था. वहीं इस मामले को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है.
'बिहार विरोधी है बीजेपी'
पप्पू यादव ने शिवराज सिंह चौहान के आरक्षण वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या बिहार बांग्लादेश और पाकिस्तान में है कि यहां के युवाओं को मध्य प्रदेश की सरकार सरकारी नौकरी से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जहां-जहां भी है, वह बिहार विरोधी है.
'सरकारी नौकरी पर 80% तक होगा आरक्षण'
पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बिहार में आएगी, तो बिहार के युवाओं का सरकारी नौकरी पर 80% तक आरक्षण होगा. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार से बाहर आने वाले युवाओं का आरक्षण 10 से 15% तक सरकारी नौकरियों में जन अधिकार पार्टी देने का काम करेगी.