पटना: बिहार की राजधानी पटना के उत्तरी मंदिर स्थित आवास पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन की रैली को लेकर सवाल उठाया (Pappu Yadav raised questions) है. पप्पू ने कहा कि महागठबंधन की सरकार 6 महीने में ही क्यों विवादों में घिर गई है. उन्होंने कहा कि जब सभी को पता है कि 24, 25, 26 को कांग्रेस का महाधिवेशन है. ऐसे में 25 तारीख को सीमांचल में महागठबंधन की रैली क्यों की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: नित्यानंद राय का राज्य सरकार पर हमला.. बोले- 'सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण'
'महागठबंधन की रैली में कांग्रेस नहीं रहेगी तो क्या संदेश जाएगा'? पप्पू ने कहा कि उस रैली में कांग्रेस नहीं रहेगी तो उसका मैसेज क्या जाएगा. मंत्रिमंडल में कांग्रेस से नहीं पूछा जाता. पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल में जो रैली होनी है वह बीजेपी के खिलाफ है. जिस बीजेपी ने सीमांचल और कोशी को लूटा है. उसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से भारत को बीजेपी मुक्त बनाना होगा. बीजेपी को हराने के लिए पप्पू यादव और उनकी पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है.
बीजेपी फैला रही उन्मादः जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की कल्पना करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी के लोग उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पप्पू यादव ने बताया कि बिहार में जातीय तनाव को कम करना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव से मांग की है कि छपरा, गोपालगंज, सीवान में बढ़ते जातीय और सामाजिक तनाव पर ध्यान दें. जो लोग सोशल मीडिया के जरिये नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जेल भेजना चाहिए.
मुजफ्फरपुर मामले पर भी साधा निशाना: वहीं पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के NTPC प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां लगातार मर्डर हो रहा है. वहां जो आरोपी पकड़े गये हैं वो पूर्व मंत्री के भतीजे हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा है कि इसमें कई लोग शामिल हैं. उनका कॉल डिटेल निकाल जाय. किस पूर्व मंत्री के द्वारा साजिश रची गई और वो बीजेपी में हैं. उसकी पूरी जांच की जाय.
"महागठबंधन 25 को पूर्णिया में रैली कर रही है. उस रैली में कांग्रेस नहीं रहेगी तो उसका मैसेज क्या जाएगा. मंत्रिमंडल में कांग्रेस से नहीं पूछा जाता. जब 25 को कांग्रेस का भी कार्यक्रम है तो फिर कैसे महागठबंधन रैली कर रही है"- पप्पू यादव, जाप प्रमुख