ETV Bharat / state

लापता व्यवसायी के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- अपराधियों को है राजनेताओं का संरक्षण - चावल व्यवसायी के परिजनों से मिले पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने अपहृत व्यवसायी राकेश और अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के ऊपर से नीचे तक के अधिकारी अपराध को रोकने में असफल रहे हैं. अपराधियों को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:39 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपहृत व्यवसायी राकेश गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने जमाल रोड स्थित ओम राज अपार्टमेंट में रहने वाले राकेश के परिवार के सदस्यों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. बता दें कि नौबतपुर गए राइस मिल कारोबारी राकेश गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता 8 दिसम्बर से लापता हैं.

'मुख्यमंत्री को पीड़ितों से मिलना चाहिए'
जाप संरक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस परिवार से मिलना चाहिए और यह देखना चाहिए कि परिवार की हालत क्या है. पूरे बिहार में खासकर व्यापारियों के बीच डर और भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सिर्फ पटना सिटी में 40 से अधिक व्यवसायियों की हत्या और अपहरण के मामले सामने आए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में जिन विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनकी जांच करें और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो.

patna
लापता चावल व्यवसायी के घर पहुंचे पप्पू यादव

अपराध को रोकने में असफल
जाप संरक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के ऊपर से नीचे तक के अधिकारी अपराध को रोकने में असफल रहे हैं. अपराधियों को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में दिन-दहाड़े 10 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना चोरी हो जाता है और पुलिस अभी तक चोरी हुए सोने का पता नहीं लगा पाई है. पप्पू यादव ने कहा कि रोजाना लूट, दुष्कर्म, हत्या और अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, लापता चावल व्यवसायी की मां ने कहा कि मेरा बेटा मेरा घर वापस आ जाए. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपहृत व्यवसायी राकेश गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने जमाल रोड स्थित ओम राज अपार्टमेंट में रहने वाले राकेश के परिवार के सदस्यों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. बता दें कि नौबतपुर गए राइस मिल कारोबारी राकेश गुप्ता और उनके भाई अमित गुप्ता 8 दिसम्बर से लापता हैं.

'मुख्यमंत्री को पीड़ितों से मिलना चाहिए'
जाप संरक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस परिवार से मिलना चाहिए और यह देखना चाहिए कि परिवार की हालत क्या है. पूरे बिहार में खासकर व्यापारियों के बीच डर और भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सिर्फ पटना सिटी में 40 से अधिक व्यवसायियों की हत्या और अपहरण के मामले सामने आए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में जिन विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनकी जांच करें और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो.

patna
लापता चावल व्यवसायी के घर पहुंचे पप्पू यादव

अपराध को रोकने में असफल
जाप संरक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के ऊपर से नीचे तक के अधिकारी अपराध को रोकने में असफल रहे हैं. अपराधियों को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में दिन-दहाड़े 10 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना चोरी हो जाता है और पुलिस अभी तक चोरी हुए सोने का पता नहीं लगा पाई है. पप्पू यादव ने कहा कि रोजाना लूट, दुष्कर्म, हत्या और अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, लापता चावल व्यवसायी की मां ने कहा कि मेरा बेटा मेरा घर वापस आ जाए. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.