पटना: पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिहार बंद का आयोजन किया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव जंजीर पहन कर सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. पप्पू यादव ने कहा कि अलग-अलग दिन बंदी करना ठीक नहीं, इसलिए आज एक साथ ही हम विरोध करने उतरे हैं.
बिहार बंद में जंजीर पहन पहुंचे पप्पू यादव
राजधानी में गुरुवार को वाम दल के बंद को सफल बनाने के लिए डाकबंगला चौराहे पर जाप के संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में खुद को जंजीर में कैद किया था. लेकिन प्रदर्शन के दौरान मंच पर कन्हैया के बोलने के बाद भी नहीं बुलाये जाने से पप्पू यादव नाराज होकर बीच सभा से ही निकल गए.
आरजेडी के बंदी में नहीं शामिल होंगे पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि हम नाराज नहीं है, कन्हैया जी बोले या हम बोले बात एक ही है. वहीं 21 दिसम्बर के आरजेडी के बंद पर पप्पू यादव ने कहा कि रोज-रोज की बंदी ठीक नहीं है. किसी के अहंकार से देश नहीं चलता है. जनता के मूड को समझना चाहिए. आज जब बंद था ही तो रोज-रोज के बंदी का क्या मतलब है. इसलिए हम भी 21 दिसम्बर के बंद में शामिल नहीं होंगे.
21 को आरजेडी करेगी प्रदर्शन
बता दें कि राजद 21 दिसम्बर को बिहार बंद करने वाला है. आज जिस तरह से माले के बंदी में महागठबंधन के बड़े नेता नहीं पहुंचे अब देखना है कि आरजेडी के बंद में कौन-कौन लोग पहुंचते हैं.