ETV Bharat / state

'गोली न मार दे सरकार, इसलिए खुद को बेड़ियों में जकड़कर पहुंचे हैं' - आरजेडी

पप्पू यादव ने कहा कि हम नाराज नहीं है, कन्हैया जी बोले या हम बोलें बात एक ही है. वहीं 21 दिसम्बर के आरजेडी के बंद पर पप्पू यादव ने कहा कि रोज-रोज की बंदी ठीक नहीं है. इसलिए वो उस दिन बंद में शामिल नहीं होंगे.

Pappu Yadav
Pappu Yadav
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:00 PM IST

पटना: पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिहार बंद का आयोजन किया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव जंजीर पहन कर सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. पप्पू यादव ने कहा कि अलग-अलग दिन बंदी करना ठीक नहीं, इसलिए आज एक साथ ही हम विरोध करने उतरे हैं.

बिहार बंद में जंजीर पहन पहुंचे पप्पू यादव
राजधानी में गुरुवार को वाम दल के बंद को सफल बनाने के लिए डाकबंगला चौराहे पर जाप के संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में खुद को जंजीर में कैद किया था. लेकिन प्रदर्शन के दौरान मंच पर कन्हैया के बोलने के बाद भी नहीं बुलाये जाने से पप्पू यादव नाराज होकर बीच सभा से ही निकल गए.

देखें आरजेडी के बंदी पर क्या बोले पप्पू यादव

आरजेडी के बंदी में नहीं शामिल होंगे पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि हम नाराज नहीं है, कन्हैया जी बोले या हम बोले बात एक ही है. वहीं 21 दिसम्बर के आरजेडी के बंद पर पप्पू यादव ने कहा कि रोज-रोज की बंदी ठीक नहीं है. किसी के अहंकार से देश नहीं चलता है. जनता के मूड को समझना चाहिए. आज जब बंद था ही तो रोज-रोज के बंदी का क्या मतलब है. इसलिए हम भी 21 दिसम्बर के बंद में शामिल नहीं होंगे.

Pappu Yadav
जंजीर पहन कर प्रदर्शन करते पप्पू यादव

21 को आरजेडी करेगी प्रदर्शन
बता दें कि राजद 21 दिसम्बर को बिहार बंद करने वाला है. आज जिस तरह से माले के बंदी में महागठबंधन के बड़े नेता नहीं पहुंचे अब देखना है कि आरजेडी के बंद में कौन-कौन लोग पहुंचते हैं.

Pappu Yadav
महागठबंधन ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन

पटना: पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिहार बंद का आयोजन किया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव जंजीर पहन कर सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. पप्पू यादव ने कहा कि अलग-अलग दिन बंदी करना ठीक नहीं, इसलिए आज एक साथ ही हम विरोध करने उतरे हैं.

बिहार बंद में जंजीर पहन पहुंचे पप्पू यादव
राजधानी में गुरुवार को वाम दल के बंद को सफल बनाने के लिए डाकबंगला चौराहे पर जाप के संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में खुद को जंजीर में कैद किया था. लेकिन प्रदर्शन के दौरान मंच पर कन्हैया के बोलने के बाद भी नहीं बुलाये जाने से पप्पू यादव नाराज होकर बीच सभा से ही निकल गए.

देखें आरजेडी के बंदी पर क्या बोले पप्पू यादव

आरजेडी के बंदी में नहीं शामिल होंगे पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि हम नाराज नहीं है, कन्हैया जी बोले या हम बोले बात एक ही है. वहीं 21 दिसम्बर के आरजेडी के बंद पर पप्पू यादव ने कहा कि रोज-रोज की बंदी ठीक नहीं है. किसी के अहंकार से देश नहीं चलता है. जनता के मूड को समझना चाहिए. आज जब बंद था ही तो रोज-रोज के बंदी का क्या मतलब है. इसलिए हम भी 21 दिसम्बर के बंद में शामिल नहीं होंगे.

Pappu Yadav
जंजीर पहन कर प्रदर्शन करते पप्पू यादव

21 को आरजेडी करेगी प्रदर्शन
बता दें कि राजद 21 दिसम्बर को बिहार बंद करने वाला है. आज जिस तरह से माले के बंदी में महागठबंधन के बड़े नेता नहीं पहुंचे अब देखना है कि आरजेडी के बंद में कौन-कौन लोग पहुंचते हैं.

Pappu Yadav
महागठबंधन ने मिलकर किया विरोध प्रदर्शन
Intro:CAA के विरोध में बिहार बंद के दौरान जंजीर में कैद होकर उतरे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव कहा रोज का बंदी ठीक नही


Body:पटना---आज बाम दल के बंद को सफल बनाने के लिए डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे पप्पू यादव खुद को जंजीर में कैद होकर पहुचे थे लेकिन वहां मंच पर कन्हैया के बोलने के बाद भी नही बुलाये जाने से नाराज पप्पू यादव बीच सभा से ही निकल गए ,पप्पू यादव के नाराजगी पर पूछे जाने पर कहा कि हम नाराज नही है कन्हैया जी बोल दिए तो ओ आवाज पप्पू यादव की ही है हम बोले या न बोले एक ही बात है

राजद के बंद में शामिल नही होंगे पप्पु

वही 21 दिसम्बर के राजद के बंद पर पप्पू यादव ने कहा कि रोज रोज की बंदी ठीक नही है किसी के अंहकार से देश नही चलता जनता के मूड को समझना चाहिए आज जब बंद था ही तो रोज रोज के बंदी का क्या मतलब


Conclusion: राजन कब बंद 21 दिसंबर को है और आज जिस तरह से माले के बंदी में महागठबंधन के बड़े नेता नहीं पहुंचे अब देखना है कि आरजेडी के बंद में कौन-कौन लोग पहुंचते हैं
Last Updated : Dec 19, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.