ETV Bharat / state

इलाज के नाम पर मची है लूट, निजी अस्पतालों को सेना के हवाले करे नीतीश सरकार: पप्पू यादव - सरकार के संरक्षण में निजी अस्पतालों में लूट

पटना में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि नेताओं के संरक्षण में निजी अस्पताल के मालिक मरीजों को लूट रहे हैं.

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:35 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी अव्यवस्था को लेकर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की संरक्षण में निजी अस्पतालों ने महामारी के दौरान लूट मचा रखी है. उन्होंने राजधानी पटना के सभी निजी अस्पतालों को सेना के हवाले करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा

निजी अस्पतालों में लूट
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव ने कहा कि पटना में इलाज के नाम पर निजी अस्पताल वाले लोगों को लूट रहे हैं. साक्ष्य दिखाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और नीतीश सरकार के तय मानकों के बाद भी निजी अस्पताल लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं. ऐसे अस्पतालों को संरक्षण देने का काम जदयू के नेता और बीजेपी के नेता कर रहे हैं.

देखें वीडियो

निजी अस्पतालों को सरकार का संरक्षण
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के मालिकों की पहचान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से है. गाड़ी में किसी ना किसी पार्टी का झंडा लगाकर चलते हैं जिससे यह साबित होता है कि अस्पताल मालिकों को संक्रमण के नाम पर लोगों को लूटने का परमिशन मिल चुका है. पप्पू यादव ने पटना के सभी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की कीमत तय करने की मांग भी बिहार सरकार से की है.

एम्बुलेंस का तय हो किराया
पप्पू यादव ने बताया कि इस संक्रमण के दौरान एंबुलेंस चालकों की मनमानी भी सामने आ रही है. थोड़ी दूरी तय करने के लिए एंबुलेंस चालक लोगों से हजारों रुपए ले रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर भी लोगों को मनमाने दाम पर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि सरकार एंबुलेंस का रेट तय करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसमें सक्षम नहीं है तो मैं एक दिन का एंबुलेंस खर्च उठाने को तैयार हूं.

इसे भी पढ़ें : इस महीने सरकार देगी फ्री में राशन, अंगूठा नहीं आई स्केनर से कार्ड धारियों की होगी पहचान

लॉकडाउन लगाकर झाड़ा पल्ला
दूसरी ओर पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की वजह से कोई मरता है तो उसे नरसंहार के रूप में देखा जाएगा. पप्पू यादव ने पटना हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लिए गए बातों को लागू करने की मांग भी की. इसके साथ ही बिहार में लगे लॉकडाउन के मामले पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन लगाकर सभी नेता अपना अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. दो 2 जून की रोटी की तलाश में सड़कों पर निकले लोगों को पुलिस लाठी से पीट रही है.

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी अव्यवस्था को लेकर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की संरक्षण में निजी अस्पतालों ने महामारी के दौरान लूट मचा रखी है. उन्होंने राजधानी पटना के सभी निजी अस्पतालों को सेना के हवाले करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश का इमोशनल ट्वीट, कहा- टाल दीजिए शादी, प्रदेशवासियों के लिए कठिन निर्णय लेना पड़ा

निजी अस्पतालों में लूट
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव ने कहा कि पटना में इलाज के नाम पर निजी अस्पताल वाले लोगों को लूट रहे हैं. साक्ष्य दिखाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और नीतीश सरकार के तय मानकों के बाद भी निजी अस्पताल लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे हैं. ऐसे अस्पतालों को संरक्षण देने का काम जदयू के नेता और बीजेपी के नेता कर रहे हैं.

देखें वीडियो

निजी अस्पतालों को सरकार का संरक्षण
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों के मालिकों की पहचान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से है. गाड़ी में किसी ना किसी पार्टी का झंडा लगाकर चलते हैं जिससे यह साबित होता है कि अस्पताल मालिकों को संक्रमण के नाम पर लोगों को लूटने का परमिशन मिल चुका है. पप्पू यादव ने पटना के सभी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की कीमत तय करने की मांग भी बिहार सरकार से की है.

एम्बुलेंस का तय हो किराया
पप्पू यादव ने बताया कि इस संक्रमण के दौरान एंबुलेंस चालकों की मनमानी भी सामने आ रही है. थोड़ी दूरी तय करने के लिए एंबुलेंस चालक लोगों से हजारों रुपए ले रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर भी लोगों को मनमाने दाम पर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि सरकार एंबुलेंस का रेट तय करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसमें सक्षम नहीं है तो मैं एक दिन का एंबुलेंस खर्च उठाने को तैयार हूं.

इसे भी पढ़ें : इस महीने सरकार देगी फ्री में राशन, अंगूठा नहीं आई स्केनर से कार्ड धारियों की होगी पहचान

लॉकडाउन लगाकर झाड़ा पल्ला
दूसरी ओर पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि अगर ऑक्सीजन की वजह से कोई मरता है तो उसे नरसंहार के रूप में देखा जाएगा. पप्पू यादव ने पटना हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लिए गए बातों को लागू करने की मांग भी की. इसके साथ ही बिहार में लगे लॉकडाउन के मामले पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन लगाकर सभी नेता अपना अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. दो 2 जून की रोटी की तलाश में सड़कों पर निकले लोगों को पुलिस लाठी से पीट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.