ETV Bharat / state

पप्पू यादव की मांग, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह को मिले भारत रत्न - pappu yadav news

जाप संरक्षक ने कहा कि जब वशिष्ठ बाबू पीएमसीएच में भर्ती थे, तब सबसे पहले मैं ही उनसे मिलने गया था. पप्पू यादव ने कहा कि जो नेता भगवान बुद्ध, गुरू गोविंद सिंह, विक्रमशिला और नालंदा जैसे धरोहरों को मिटा दिया हो, वो वशिष्ठ बाबू की रक्षा क्या करेगा.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:11 PM IST

पटना: दिवंगत महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायाण सिंह के लिए भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि वशिष्ठ बाबू भारत की आन, बान और शान थे. जिन्होंने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को चुनौती दी, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को वशिष्ठ बाबू ने दी थी चुनौती

पप्पू यादव का सरकार पर हमला
पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिसने भारत और बिहार का नाम विदेशों तक में रोशन किया है, सरकार उन्हें जिन्दा रख नहीं पाई. उन्होंने कहा कि अब नेता घड़ियाली आंसू बहाकर उनके लिए राजकीय सम्मान की बात करते हैं. जाप संरक्षक ने कहा कि जब वशिष्ठ बाबू पीएमसीएच में भर्ती थे, तब सबसे पहले मैं ही उनसे मिलने गया था. पप्पू यादव ने कहा कि जो नेता भगवान बुद्ध, गुरू गोविंद सिंह, विक्रमशिला और नालंदा जैसे धरोहरों को मिटा दिया हो, वो वशिष्ठ बाबू की रक्षा क्या करेगा.

जाप संरक्षक पप्पू यादव

गुरुवार को हुआ था निधन
बता दें कि गुरुवार को महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएमसीएच में अपनी आखिरी सांस ली. जिसके बाद पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शुक्रवार को वशिष्ठ नारायण सिंह का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

पटना: दिवंगत महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायाण सिंह के लिए भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि वशिष्ठ बाबू भारत की आन, बान और शान थे. जिन्होंने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को चुनौती दी, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को वशिष्ठ बाबू ने दी थी चुनौती

पप्पू यादव का सरकार पर हमला
पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिसने भारत और बिहार का नाम विदेशों तक में रोशन किया है, सरकार उन्हें जिन्दा रख नहीं पाई. उन्होंने कहा कि अब नेता घड़ियाली आंसू बहाकर उनके लिए राजकीय सम्मान की बात करते हैं. जाप संरक्षक ने कहा कि जब वशिष्ठ बाबू पीएमसीएच में भर्ती थे, तब सबसे पहले मैं ही उनसे मिलने गया था. पप्पू यादव ने कहा कि जो नेता भगवान बुद्ध, गुरू गोविंद सिंह, विक्रमशिला और नालंदा जैसे धरोहरों को मिटा दिया हो, वो वशिष्ठ बाबू की रक्षा क्या करेगा.

जाप संरक्षक पप्पू यादव

गुरुवार को हुआ था निधन
बता दें कि गुरुवार को महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएमसीएच में अपनी आखिरी सांस ली. जिसके बाद पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शुक्रवार को वशिष्ठ नारायण सिंह का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

Intro:कलतक भारत की आनं-बान-शान,देश और बिहार का गौरब जिनोहने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को चैलेंज दिया उस प्रतिभाशाली ब्यक्तिव को राज्य सरकार के पास जिंदा में देखने का समय नही था और आज घड़ियाली आँसू बहाकर उनके राजकीय सम्मान की बात करते है।जब वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे तो सरकार के पास सुमचित ईलाज कराने की वेवस्था नही किया और मर गये तो घण्टो एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा हमारे देश के सुप्रिसिद गणितज्ञ वासिष्ठ नारायण सिंह को।जिंदा में सरकार चाहे वो किसी की सरकार रही कोई मिलने से तक नही आया और आज बिहार के मुख्यमंत्री राजकीय घोषणा की बात करते है।जाप पार्टी की ओर से संस्थापक पुर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सरकार से माँग करती है कि गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाय।यही सरकार को उन्ही श्रधांजलि होगी।


Body:स्टोरी:-भारत रत्न की मिले उपाधि।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-14-11-019.
एंकर:-हमारे देश ने एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ को खोया है जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता है।जिन्होंने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को गणित में चैलेंज कर देश का नाम रौशन किया उन्होंने बिहार को नया आयाम दिया उन्होंने कई गरिमामय पद देश और विदेशों से पाया।लेकिन अफसोस कि देश और बिहार की शान गणितज्ञ विशिष्ठ नारायण सिंह को सरकार की ओर से कोई सहयोग नही मिला,यहाँ तक कि मुख्यमंत्री के पास समय नही था उनका कुशलक्षेम जानने क लिये।आज गणितग्य विशिष्ठ नारायण सिंह हमलोगों के बीच नही रहे शुक्रवार की दिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन घण्टो उनके परिजन एम्बुलेंस के लिये तरसते और भटकते रहे लेकिन कोई मदद नही किया।और मरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हे श्रधांजलि देते है।और राजकीय सम्मान की घोषणा करते है।ये सब घड़ियाली आंसू बहा रहे है जिंदा में कभी देखने तक नीतीश कुमार नही आये और आज मरने पर श्रधांजलि देने आये।जनाधिकार पार्टी के संस्थापक होने के नाते पूर्व सांसद राजेश रंजनन उर्फ पप्पू यादव ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से माँग करती है कि गणितज्ञ वसिष्ठ नारायण सिंह की भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाय और उनके परिवारों को मदद दी जाय।ये बात पटना सिटी के एक कार्यक्रम में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत कर सरकार से कहा कि अगर सच्ची श्रद्धांजलि गणितज्ञ वसिष्ठ नारायण सिंह को भारत रत्न की उपाधि से ही हो सकती है।क्योंकि सरकार विहार के धरोहर को खत्म करने में जुटी है।जो बिहार के धरोहर को ही खत्म कर रही है वो गणितग्य वसिष्ठ नारायण सिंह के प्रतिभा को क्या बचायेगी, सरकार की मानसिकता हीन हो चुकी है।
बाईट(राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव-पूर्व सांसद)


Conclusion: गणितज्ञ वसिष्ठ नारायण सिंह की वैसे प्रतिभाशाली गणितज्ञ थे जिन्होंने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को चैलेंज दिया उस प्रतिभाशाली ब्यक्तिव को राज्य सरकार के पास जिंदा में देखने का समय नही था और आज घड़ियाली आँसू बहाकर उनके राजकीय सम्मान की बात करते है।जब वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे तो सरकार के पास सुमचित ईलाज कराने की वेवस्था नही किया और मर गये तो घण्टो एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा हमारे देश के सुप्रिसिद गणितज्ञ वासिष्ठ नारायण सिंह को।जिंदा में सरकार चाहे वो किसी की सरकार रही कोई मिलने से तक नही आया और आज बिहार के मुख्यमंत्री राजकीय घोषणा की बात करते है।जाप पार्टी की ओर से संस्थापक पुर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सरकार से माँग करती है कि गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाय।यही सरकार को उन्ही श्रधांजलि होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.