पटना: दिवंगत महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायाण सिंह के लिए भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि वशिष्ठ बाबू भारत की आन, बान और शान थे. जिन्होंने आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिक को चुनौती दी, उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को वशिष्ठ बाबू ने दी थी चुनौती
पप्पू यादव का सरकार पर हमला
पप्पू यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिसने भारत और बिहार का नाम विदेशों तक में रोशन किया है, सरकार उन्हें जिन्दा रख नहीं पाई. उन्होंने कहा कि अब नेता घड़ियाली आंसू बहाकर उनके लिए राजकीय सम्मान की बात करते हैं. जाप संरक्षक ने कहा कि जब वशिष्ठ बाबू पीएमसीएच में भर्ती थे, तब सबसे पहले मैं ही उनसे मिलने गया था. पप्पू यादव ने कहा कि जो नेता भगवान बुद्ध, गुरू गोविंद सिंह, विक्रमशिला और नालंदा जैसे धरोहरों को मिटा दिया हो, वो वशिष्ठ बाबू की रक्षा क्या करेगा.
गुरुवार को हुआ था निधन
बता दें कि गुरुवार को महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएमसीएच में अपनी आखिरी सांस ली. जिसके बाद पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शुक्रवार को वशिष्ठ नारायण सिंह का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.