पटना: पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कोरोना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को लेकर सबसे ज्यादा फायदा सरकार में मंत्री और राजनेताओं को हुआ है. क्योंकि जितनी भी मदद पहुंचाई गई, वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में गई. लेकिन राहत कोष के पैसे का क्या हुआ, किसी को पता नहीं.
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार झूठी ढोल पीटती नहीं थकती. सरकार राहत का दावा कर रही है, जबकि प्रवासी मजदूर परेशानी से मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ये कह सकते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं फेल हैं. पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमारे प्रवासी भाई सरकार के उदासीन रवैए से पैदल चलने को मजबूर रहे, जिसमें न जाने कितनों की मौत हो गई. कितने मजदूर भूखे तड़प कर मर गये, लेकिन सरकार का राहत कार्य अभी भी कागज पर चल रहा है.
जाप संरक्षक ने कहा कि सरकार आम जनता का दर्द भूल चुकी है. उनको सिर्फ राजनीति चमकाने से मतलब है. बता दें कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 71वें दिन दिल्ली से लौटने के दौरान पटनासिटी में मीडियाकर्मी से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया.