पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में टमटम के पास पटना-खगौल नेशनल हाईवे-98 के किनारे बिछाए गए गैस पाइप लाइन में लीकेज (Leakage in gas pipeline in Patna) की खबर मिली. जिसके बाद गेल इंडिया कंपनी के द्वारा वहां केमिकल का छिड़काव कर लिकेज को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया लेकिन प्रयास असफल रहा. देर रात बड़ी संख्या में गैल इंडिया कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग
गैस पाइपलाइन में लिकेज: गेल इंडिया के जीएम एके सिन्हा के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से पटना-खगौल मुख्य मार्ग के एक लाइन को बंद करा दिया गया. वही कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने जेसीबी मंगवाया और गैस पाइप लाइन में लगी आग को बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया गया. इस अभियान के दौरान देर रात इलाके में गैस के लीकेज की महक से लोग परेशान होते रहे. लोग किसी अनहोनी की घटना से आशंकित इस ऑपरेशन को अपने अपने घरों के गैलरी और छतों से डरे सहमे देखते रहे.
स्थानीय लोगों में दहशत: जब तक गैल इंडिया कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों का गैस लीकेज को दुरुस्त करने का अभियान चलता रहा, तब तक स्थानीय इलाके में लोग सो भी नहीं पाए. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गेल इंडिया के तरफ से इस इलाके में नाला के नीचे गैस पाइप लाइन बिछाया गया है. इस बीच टमटम पड़ाव के पास जमीन के भीतर बिछाए गए गैस पाइपलाइन में लीकेज और आग के चलते छोटे से होल से गैस चूल्हा जलने जैसी आग की लपटे बाहर निकलता देख राहगीरों और दुकानदारों ने पहले स्वयं इस पर काबू पाने का प्रयास किया और छेद पर मिट्टी ईंट रख कर पानी डाल दिया मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
गेल इंडिया के कर्मियों को दी गई जानकारी: दुकानदारों ने बताया कि कुछ देर बाद धुंआ निकलने लगा और देर रात फिर से आग निकलने लगी, तब लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस बात की जानकारी अग्निशामन को देते हुए गेल इंडिया को इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने के साथ ही अग्निशाम दस्ते पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा, तब तक गेल इंडिया के कर्मचारी भी आ पहुंचे और आग के स्थान काे घेर कर लिकेज ठीक करने में जुट गये.
देर रात लिकेज हुआ बंद: देर रात तक फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव घटनास्थल के पास गेल इंडिया के कर्मचारी और पुलिस की मदद से घेराबंदी कर लीकेज को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि गेल इंडिया के कर्मचारियों ने केमिकल के छिड़काव कर लिकेज को दुरुस्त करने का असफल प्रयास किया. इसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों ने बताया कि यहां जेसीबी से खुदाई कर लिकीज को पूरी तरह दुरुस्त करने का काम शुरू किया जा रहा है. काफी प्रयास के बाद लिकेज पर काबू पाया जा सका.