पटना: प्रदेश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से फैल रहा है. संक्रमण की यह दूसरी लहर गांव-गांव तक पहुंच चुकी है. जिस कारण ग्रामीण इलाकों से भी बड़े तादात में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. संक्रमण की इस रफ्तार को रोकने के लिए पंचायती राज विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.
विभाग ने सूबे के 45 हजार गांवों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य तय है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है.
'हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने की योजना बना रहे हैं. जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए विभाग योजना बना रहा है. हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आम लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे'.-सम्राट चौधरी, पंचायती राज विभाग मंत्री
दो करोड़ मास्क वितरण का लक्ष्य
वहीं, विभाग द्वारा जिला परिषद के माध्यम से जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और प्रखंड अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था मुहैया कराने के साथ-साथ दो करोड़ मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है.