पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूली बच्चों के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के छठें संस्करण (6th Edition of Discussion Program on Examination) का प्रसारण आगामी 27 जनवरी को होगा. जिसमें देशभर के विद्यालयों से बच्चे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के पहले आज पटना में बच्चों के बीच विद्यालय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नवीन सिन्हा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित की गई. जिसमें राजधानी के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने किया.
ये भी पढे़ं- पटनाः 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को छात्राओं ने सराहा
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन: बता दें कि पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी के बच्चों के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के छठवें संस्करण के प्रसारण को लेकर कहा की प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों से जो देश के भविष्य हैं, उनसे सीधा संवाद करते हैं. नेताजी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों से नितिन नवीन ने कहा कि परीक्षा एक दिन की होती है और तैयारी साल भर की जाती है. इसीलिए परीक्षा के दिन पढ़ने का लाभ नहीं होता है, बल्कि नियमित पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी आवश्यकता व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण करती है.
नितिन नवीन ने बच्चों को दिए टिप्स: परीक्षा एक अवसर होता है. जीवन में आगे बढ़ने का, कोई भी परीक्षा एक पड़ाव है. अंतिम लक्ष्य कभी नहीं. एक दिन की सफलता विफलता से विचलित और भ्रमित न होकर निरंतर धैर्य और नियमित अध्ययन से अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. अभिषेक कुमार ने बच्चों से पढ़ाई और परीक्षा के महत्व को साझा करते हुए मानसिक तनाव रहित वातावरण में जीवन के सभी परीक्षा में उतरने का आह्वान किया, तभी सफलता सुनिश्चित की जा सकती है.
बच्चों को किया गया प्रोत्साहित: विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की ये सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं. प्रेम कुमार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता पर बच्चों को बताया की नेताजी के साहस त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार: प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और पुरुस्कार के अलावा सभी बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स भी भेंट की गई. पुरस्कार पाने वाले बच्चों के नाम नितिन राज, जिया दुग्गल, सानिया नाज, मीरा कुमारी, रोशनी कुमारी जूनियर वर्ग में और जया ज्योत्स्ना, करण कुमार शर्मा, प्रिया कुमारी, अर्चिता घोष, आशु कुमार सीनियर वर्ग के थे.