पटना: पद्मश्री गायिका शारदा सिन्हा कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
शारदा सिन्हा कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से अस्पताल में थी. उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों में काफी खुशी है. उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.
हॉस्पीटल में उन्होंने खुश होकर गाया- 'चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना..'
फेसबुक अकाउंट से दी थीं जानकारी
बता दें कि मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से ये जानकारी खुद दी है. शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को हुआ था. वो मैथिली भाषा के लोक गीतों को गाने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा शारदा सिन्हा भोजपुरी और मगही भाषा के गाने भी गाती हैं.