पटना: राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सुबह-सुबह तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक अनाथ युवती को कुचल दिया. जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती बिजली ऑफिस जा रही थी. एग्जीबिशन रोड चौराहे पर रोड क्रॉस करने के दौरान बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Murder In Patna: राजधानी में अपराधियों का तांडव, 2 लोगों को गोलियों से भूना.. एक की मौत
तेज रफ्तार बस ने अनाथ युवती को कुचला: पटना शहर में लोगों को यातायात नियम पालन का पालन कराने के लिए जगह-जगह हाई रिजॉल्यूशन के कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं रोजाना माइक पर एलान भी की जा रही है कि रफ ड्राइविंग ना करें, लेकिन फिर भी लोग रफ ड्राइविंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उसी कड़ी में राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड में सुबह-सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने युवती को कुचल दिया. युवती निशा कुमारी अनाथ थी और वह राजेंद्र नगर के अनाथालय में रहती थी.
बस की टक्कर से युवती की मौत: युवती बिजली विभाग में काम किया करती थी और उसी से अपना जीवन यापन करती थी लेकिन उसे क्या पता था कि अगले सुबह वह तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाएगी और जान गंवा बैठेगी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गांधी मैदान थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी भी की. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
"निशा कुमारी अनाथ थी और इसका कोई नहीं था. यह राजेंद्र नगर के अनाथालय में रहती थी और यहां बिजली विभाग में काम करती थी. अहले सुबह वह काम पर जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बस ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई."- संबंधी
"सुबह-सुबह एग्जीबिशन रोड चौराहे पर रोड क्रॉस कर रही थी बच्ची जो अनाथालय में रहती थी. बिजली विभाग में अनुबंध पर काम करती थी. उसी से अपना जीवन यापन भी चलाती थी. कार्यालय जाने के दौरान युवती को बस ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है. उसके बाद एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान थाना