ETV Bharat / state

पटना: श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन

श्वेत क्रांति के जनक कहे जाने वाले डॉ वर्गीज कुरियन का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है. इसके उपलक्ष्य में पटना में अमूल बिहार इकाई की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़िये पूरी खबर.

पटना में साईकिल रैली का आयोजन
पटना में साईकिल रैली का आयोजन
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 5:30 PM IST

पटना: देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी बीच आज पटना के गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस में श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) शामिल हुए. जहां मंत्री ने डॉ वर्गीज कुरियन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया और कई लोगों को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें:बेटे की शहादत पर बोले पिता- '4 दिन पहले मां से की थी बात, बोला था- धूमधाम से करेंगे छोटी की शादी.. 22 नवंबर को आ रहे घर'

इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि देश अगर श्वेत क्रांति को देखा है तो वह कुरियन का ही देन था. श्वेत क्रांति का एक सौ साल तो पूरा जरूर हुआ है लेकिन इस क्रांति को और नीचे तक जाना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का जो दूध उत्पादक का क्षमता है वो काफी अधिक है. लेकिन अभी तक हम लोग उसको जोड़ नहीं पाए हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कुरियन साहब के सोच को और नीचे तक ले जाना चाहते हैं.

देखें वीडियो

मंत्री ने कहा कि अमूल अब बिहार में पदार्पण किया है और हम चाहते है कि और कई राज्यों में आए. ताकि एक बड़ा नेटवर्क स्थापित हो. जिससे कि विश्व में भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी हो. मंत्री ने कहा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में कुरियन कि यह सोच रही है कि इस क्रांति के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. गरीब तबके के लोगों को रोजगार मिले. जिसका प्रयास राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही है.

ये भी पढ़ें:सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर दरभंगा में रन फॉर यूनिटी मैराथन आयोजित

अमूल बिहार इकाई की प्रभारी रेबती रमन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दते हुए कहा कि श्वेत क्रांति के जनक डॉ कुरियन को कहा जाता है. आज ही के दिन अमूल की स्थापना हुई थी. आज अमूल का 75वां एनुअल डे है. डॉ वर्गीज कुरियन ने देश में दूध की कमी से जूझने वाले देश को दूध उत्पादन करने वाला देश बनाने में अहम भूमिका निभाया है. कुरियन ने भारत जैसे देश में किसानों को और मवेशी पालकों को सशक्त बनाया.

पटना: देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी बीच आज पटना के गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस में श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) शामिल हुए. जहां मंत्री ने डॉ वर्गीज कुरियन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया और कई लोगों को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें:बेटे की शहादत पर बोले पिता- '4 दिन पहले मां से की थी बात, बोला था- धूमधाम से करेंगे छोटी की शादी.. 22 नवंबर को आ रहे घर'

इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि देश अगर श्वेत क्रांति को देखा है तो वह कुरियन का ही देन था. श्वेत क्रांति का एक सौ साल तो पूरा जरूर हुआ है लेकिन इस क्रांति को और नीचे तक जाना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का जो दूध उत्पादक का क्षमता है वो काफी अधिक है. लेकिन अभी तक हम लोग उसको जोड़ नहीं पाए हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कुरियन साहब के सोच को और नीचे तक ले जाना चाहते हैं.

देखें वीडियो

मंत्री ने कहा कि अमूल अब बिहार में पदार्पण किया है और हम चाहते है कि और कई राज्यों में आए. ताकि एक बड़ा नेटवर्क स्थापित हो. जिससे कि विश्व में भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी हो. मंत्री ने कहा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में कुरियन कि यह सोच रही है कि इस क्रांति के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. गरीब तबके के लोगों को रोजगार मिले. जिसका प्रयास राज्य और केंद्र सरकार मिलकर कर रही है.

ये भी पढ़ें:सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर दरभंगा में रन फॉर यूनिटी मैराथन आयोजित

अमूल बिहार इकाई की प्रभारी रेबती रमन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दते हुए कहा कि श्वेत क्रांति के जनक डॉ कुरियन को कहा जाता है. आज ही के दिन अमूल की स्थापना हुई थी. आज अमूल का 75वां एनुअल डे है. डॉ वर्गीज कुरियन ने देश में दूध की कमी से जूझने वाले देश को दूध उत्पादन करने वाला देश बनाने में अहम भूमिका निभाया है. कुरियन ने भारत जैसे देश में किसानों को और मवेशी पालकों को सशक्त बनाया.

Last Updated : Nov 6, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.