पटना: शिक्षा विभाग ने राजधानी में सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : प्ले स्कूल बंद होने से संचालकों का घर चलाना भी हुआ मुश्किल
छात्रों को आने की अनुमति नहीं
नए आदेश के तहत जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के ऑफिस खोले जाएंगे. 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. हालांकि इस दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.
50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने ऑफिस ऑर्डर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि स्कूल के शिक्षक और छात्रों के अभिभावक का सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन और मिड डे मील योजना का अनाज छात्रों के अभिभावक को बांटने के लिए जिले के सभी प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और हायर सेकंडरी स्कूल 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मियों के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गेट पर AISF का प्रदर्शन, परीक्षा में प्रमोट करने की मांग
पहले के समय पर खुलेंगे स्कूल
इस दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल नहीं आना है. उन्हें घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी. स्कूल पहले के समय के अनुसार ही खुलेंगे. वहीं, टीकाकरण केंद्र या कोविड-19 सेल में प्रतिनियुक्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति पर बने रहेंगे. आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक और विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपना मोबाइल ऑन रखेंगे और मुख्यालय में बने रहेंगे.