ETV Bharat / state

Nitish Kumar Odisha Visit: 'सिद्धांतविहीन व्यक्ति का नेतृत्व कोई स्वीकार नहीं करेगा', नीतीश पर विजय सिन्हा का हमला - विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं. दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ दौरे के बाद आज वह भुवनेश्वर जा रहे हैं. उनके ओडिशा दौरे पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सिद्धांतविहीन राजनीति करने वाले नेता पर न तो जनता भरोसा करती है और ना ही कोई उसका नेतृत्व स्वीकार करता है.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
author img

By

Published : May 9, 2023, 12:17 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर आज ओडिशा जा रहे हैं. जहां वह सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार की विपक्षा एकजुटता की मुहिम को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब इंसान की महत्वाकांक्षा और स्वार्थ चरम पर चला जाता है, तब उसे अपने अहंकार में अपने अलावे कुछ भी नहीं दिखता है. स्वार्थ को पूरा करने के लिए वह राज्यहित को भी पीछे छोड़ देता है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'आज CM नीतीश जाएंगे ओडिशा, 11 मई को शरद पवार-उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगे'

'लालू की राह पर नीतीश': विजय कुमार सिन्हा ने सीएम के ओडिशा दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने महत्वाकांक्षा और स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिहार को बर्बादी की तरफ धकेल रहे हैं. अपने बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के पद चिह्नों पर चल रहे हैं. बिहार तो उनसे संभल नहीं रहा है, देश क्या संभलेगा.

"नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं और ऐसे राजनीति करने वालों को जनता कभी स्वीकार नहीं करती है. बिहार की जनता के बीच पहले ही उनका इकबाल खत्म हो चुका है. अब देश में घूम-घूमकर नीतीश कुमार अपनी विदाई यात्रा मना रहे हैं. जाने से पहले यह देश के सभी लोगों से एक बार मिलने-जुलने का काम कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में घू कर अलग-अलग नेताओं से मिलने से कोई लाभ नहीं होगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत खराब: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है. प्रशासनिक अराजकता बढ़ रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है. एक-एक व्यक्ति को चार-पांच विभागों का मंत्रालय दिया गया है, जिस वजह से मंत्रियों से विभाग नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी अपने बूते पर सरकार नहीं बनाई. इसका मतलब साफ है कि कभी भी वह पूरी तरह से बिहार की जनता का विश्वास नहीं जीत सके.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर आज ओडिशा जा रहे हैं. जहां वह सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार की विपक्षा एकजुटता की मुहिम को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब इंसान की महत्वाकांक्षा और स्वार्थ चरम पर चला जाता है, तब उसे अपने अहंकार में अपने अलावे कुछ भी नहीं दिखता है. स्वार्थ को पूरा करने के लिए वह राज्यहित को भी पीछे छोड़ देता है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'आज CM नीतीश जाएंगे ओडिशा, 11 मई को शरद पवार-उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगे'

'लालू की राह पर नीतीश': विजय कुमार सिन्हा ने सीएम के ओडिशा दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने महत्वाकांक्षा और स्वार्थ को पूरा करने के लिए बिहार को बर्बादी की तरफ धकेल रहे हैं. अपने बड़े भाई लालू प्रसाद यादव के पद चिह्नों पर चल रहे हैं. बिहार तो उनसे संभल नहीं रहा है, देश क्या संभलेगा.

"नीतीश कुमार सिद्धांत विहीन राजनीति करते हैं और ऐसे राजनीति करने वालों को जनता कभी स्वीकार नहीं करती है. बिहार की जनता के बीच पहले ही उनका इकबाल खत्म हो चुका है. अब देश में घूम-घूमकर नीतीश कुमार अपनी विदाई यात्रा मना रहे हैं. जाने से पहले यह देश के सभी लोगों से एक बार मिलने-जुलने का काम कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में घू कर अलग-अलग नेताओं से मिलने से कोई लाभ नहीं होगा"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत खराब: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है. प्रशासनिक अराजकता बढ़ रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है. एक-एक व्यक्ति को चार-पांच विभागों का मंत्रालय दिया गया है, जिस वजह से मंत्रियों से विभाग नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी अपने बूते पर सरकार नहीं बनाई. इसका मतलब साफ है कि कभी भी वह पूरी तरह से बिहार की जनता का विश्वास नहीं जीत सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.