पटना: 1 सितंबर से लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट का विपक्ष भी स्वागत कर रहा है. कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का मानना है कि जिस तरह से आये दिन देश और राज्य में वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. नए नियम के लागू होने सड़क दुर्घटना इसमें कमी होने की पूरी संभावना है.
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की. ईटीवी भारत से बातचीत में सदानंद ने कहा कि केंद्र या राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की जान की सुरक्षा होती है. जिस तरह से नाबालिग और नासमझ लोग सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते हैं, उससे दूसरों की जान को खतरा रहता है.
जागरुकता फैलाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि दुपहिया चलाने वाले हेलमेट और चरपहिया चलाने वाले सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिये सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. लेकिन अब जुर्माना देने के डर से वो इसका इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि कई राज्यों में संशोधित मोटर वकील एक्ट नियम को लागू नहीं किया गया है. खास कर वैसे राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है. इसपर सदानंद सिंह का कहना है कि नियम की जानकारी और जागरूकता व्यापक रूप से सरकार को फैलानी चाहिए.