पटनाः बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक लेकर बिहार में नेता अपने अपने दावे कर रहे हैं. भाजपा विपक्ष पर लगातार निशाना साध रही है. इसको लेकर राजद ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि BJP देखा देखी से 18 तारीख को बैठक बुला रही है, जिसमें छोटे-छोटे दलों को मिला रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'नीतीश नहीं हैं कोई फैक्टर'.. बोले सम्राट चौधरी- 'इस बार लालू से लड़ेंगी BJP'
"विपक्षी एकता की मुहिम बिहार से शुरू हुई, वह अब रंग ला रही है. इसी सफलता से अंदाजा लगा सकते है कि पटना में 15 पार्टी शामिल हुई और अब बेंगलुरु में 24 पार्टी शामिल हो रही हैं. भाजपा की विदाई तय है, इसलिए देखा देखी से दिल्ली में बैठक की जा रही है. छोटे-छोटे दल को बुलाया गया है." -मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
24 दल इक्ट्ठा हो रहीः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो मुहिम बिहार से शुरू हुई थी, वह आगे बढ़ रही है. पटना में 15 दलों ने एकजुटता दिखाई थी तो बेंगलुरु में 24 दल इक्ट्ठा हो रही है. भारतीय जनता पार्टी अब विपक्ष की देखा देखी कर रही है. भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि पूरे देश की जनता देख चुकी है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार महंगाई को बढ़ा रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है.
संयोजक कौन होंगे?: तानाशाही सरकार को हटाने के लिए सबसे पहले बिहार से ही आवाज उठती है. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी तेजस्वी यादव ने इसका बीड़ा उठाए हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बेंगलुरु में जो बैठक होगी, उसमें सब कुछ साफ हो जाएगा कि इस विपक्षी एकता के अगुवा कौन होंगे. कौन दल कितना सीट पर कहां-कहां चुनाव लड़ेगा. नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर कहा कि इन सब बातों पर वहां विचार होगा.